-
Advertisement

जानलेवा बारिश में डूबने से एक की Death, अंडरपास में डूबी Bus-छतों पर चढ़े यात्री
संडे के दिन दिल्ली में जब लोग सुस्ताने के बाद आंख खोलकर बाहर झांक रहे थे,उस वक्त तक दिल्ली बारिश के पानी से जलमग्न हो चुकी थी। पानी इस कद्र सड़कों पर भर गया था कि मिनटो रोड पर बारिश में एक मैजिक वाहन के डूबने से ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक का नाम कुंदन सिंह बताया गया है।
यूथ कांग्रेस के दफ्तर में पानी घुटनों तक भर गया,तो वहीं मिंटो रोड इलाके में स्थित अंडरपास में कई फीट तक पानी भर गया है। इस दौरान अंडरपास से गुजर रही डीटीसी की एक बस पानी में डूब गई है। इसके बाद सवार यात्री बस से निकलकर छतों पर चढ़ गएए जिसके बाद उन्हें निकाला गया। इसके लिए सीढ़ी की भी मदद ली गई थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारियों- कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद यात्रियों को बस से बाहर निकाला। बारिश के चलते जलभराव का यह नजारा दिल्ली के साथ एनसीआर के भी कई इलाकों में देखने को मिल रहा है।
दिल्ली के केशवपुरम और पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में सड़कें तलाब नजर आ रही हैं। इंदरलोक पास जखीरा रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे टेंपो डूब गया है। वहीं, इंदरलोक अंडरपास में भी एक बस फंस गई, जिसके यात्री बाहर निकाल लिए गए हैं। दिल्ली- एनसीआर में रविवार सुबह हुई झमाझम बारिश से मौसम तो सुहाना हो गया, लेकिन जलभराव की तस्वीरें डराने वाली दिख रही हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group