-
Advertisement
हिमाचलः तेज रफ्तार ने ले ली मां-बेटे की जान, एक अन्य महिला गंभीर घायल
डमटाल। तलवाड़ा जट्टा (Talwara Jatta) में एक सड़क हादसे में एक महिला और दो महीने के बच्चे की मौत (Death) हो गई। यह हादसा तेज रफ्तार के चलते कार पलटने से हुआ है। यह महिला पुलिस थाना डमटाल (Damtal) के तहत गांव मीलवां के तमोता की रहने वाली है। इस हादसे में कार (Car) में सवार एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जो जालंधर (Jalander) के निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। इसके अलावा कार चालक व एक अन्य को हल्की चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः शराब के नशे में कार ड्राइवर ने उड़ाई स्कूटी, युवक की मौत
जानकारी के अनुसार मीलवां (Milwan) की रहने वाली सपना कुमारी अपने 2 माह के बेटे के साथ गांव छन्नी में अपनी बहन के घर आई थी। प्रोग्राम खत्म होने के उपरांत देर रात वह कार में अपने भाई अजय कुमार, उसकी पत्नी ज्योति व अन्य के साथ अपने घर मीलवां के लिए रवाना हुई। इस दौरान थाना नंगल भूर के पास गांव तलवाड़ा जट्टा में कार पलट गई, जिसके चलते 2 माह के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चे की मां व अन्य घायल महिला को पठानकोट (Pathankot) के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां पर उपचार के दौरान सपना की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल अन्य महिला को जालंधर रैफर कर दिया गया। थाना नंगल भूर के प्रभारी नछत्तर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कार हादसे का कारण तेज गति माना जा रहा है। हादसे में मां-बेटे की मौत हुई है और घायल ज्योति जो कार चालक की पत्नी है, गंभीर रूप से घायल हुई है। इस सबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…