-
Advertisement
हिमाचलः उद्योग की छत पर काम करते गिरा कामगार, मौत
ऊना। औद्योगिक क्षेत्र बाथू बाथड़ी के एक उद्योग ( Industry ) की छत्त से गिरने से कामगार की मौत हो गई। मृतक की पहचान वसीम पुत्र महबूब निवासी यूपी के रूप में हुई है। पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: नदी में मिले महिला और बच्चे के शव, मौत के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
जानकारी के अनुसार बधुवार को वसीम बुधवार को बाथू स्थित एक उद्योग में बन रही शेड का निर्माण कर रहा था। इसी दौरान अचानक सेफ्टी (Sefty) के लिए लगाए गए लोहे के हुक टूटने से कामगार नीचे गिर गया। उद्योग प्रबंधक उसे बाथड़ी के एक निजी अस्पताल (private Hospital) में ले गए, जहां से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया,जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी (DSP) हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page