-
Advertisement

वर्ल्ड टूरिज्म डे को बनाया जाएगा खास, हिमाचली परंपरा से रूबरू होंगे पर्यटक
Last Updated on September 25, 2023 by Soumitra Roy
धर्मशाला। वर्ल्ड टूरिज्म डे (World Tourism Day) को लेकर धर्मशाला में तैयारियां शुरू कर दी गई है जिसके लिए आज धर्मशाला (Dharamshala) टूरीजम कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें होटल एसोसिएशन, एडवेंचर स्पोर्ट्स व टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता टूरिज्म अधिकारी विनय धीमान ने की। उन्होंने बताया कि 27 को वर्ल्ड टूरिज्म डे है जिसके लिए इस बार धर्मशाला में विशेष आयोजन किया जा रहा है।
पारंपरिक तरीके से होगा पर्यटकों का स्वागत
27 सितंबर को एयरपोर्ट पर पारंपरिक तरीके से पर्यटकों (Tourists) का स्वागत किया जाएगा, डल झील में भी पर्यटकों को हिमाचली परंपरा (Himachali Tradition) से रूबरू करवाया जाएगा। साथ ही मैक्लोडगंज के मुख्य चोराहे पर भी पर्यटकों को स्थानीय व हिमाचली परंपरा से रूबरू करवाया जाएगा यह जानकारी पर्यटन विभाग के अधिकारी विनय धीमान ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान स्वच्छता फगवाड़ा भी है जिसके चलते विभाग व सभी संस्थाओं द्वारा स्वच्छता अभियान का भी आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़े:किन्नौर: राज्यपाल ने बॉर्डर का किया दौरा, पहली बार लेपचा में पड़े VVIP के कदम