- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) महामारी के मामलों में काफी कमी आई है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 34 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए हैं। वहीं 49 कोरोना पॉजिटिव पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में पिछले 24 घंटों में किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। हिमाचल में आज दिन तक दो लाख 28 हजार 503 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से दो लाख 24 हजार 277 संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक 3854 लोगों की कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से मौत हुई है। वहीं मौजूदा समय में 405 एक्टिव केस हिमाचल में हैं।
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने 4999 लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिए। वहीं, विदेशों से तीन और लोग कोरोना पॉजिटिव होकर हिमाचल लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें आइसोलेट रहने के निर्देश दिए हैं। यह शिमला, मंडी और कांगड़ा जिले से हैं। बता दें कि इससे पहले चार लोगों के सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को तीन और सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं।
हिमाचल में आज सबसे अधिक मंडी में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इसी तरह से सोलन में 6, कांगड़ा में 6, बिलासपुर में 4, शिमला में 4, ऊना में 3, हमीरपुर में एक और कुल्लू में भी एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में मंडी से 19, कांगड़ा से 12, सोलन से 10, शिमला से 5, ऊना से 2 और कुल्लू से एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं।
- Advertisement -