-
Advertisement
हिमाचल उपचुनाव: नामांकनों की छंटनी प्रक्रिया पूर्ण, चार कवरिंग उम्मीदवार सहित 6 नामांकन रद्द
शिमला। नामांकन पत्रों के छटनी के कार्य संपन्न हो गए हैं। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार मंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, अर्की, फतेहपुर और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की छंटनी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। छंटनी के उपरांत चार कवरिंग उम्मीदवारों सहित कुल छह उम्मीदवारों के नामांकन अस्वीकृत किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल उपचुनाव: कन्हैया बोले- भवानी को टिकट मिले तो परिवारवाद और अनुराग को मिले तो?…
मंडी से छह नामांकन पाए गए सही
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार मंडी संसदीय क्षेत्र से छह उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए हैं। इनमें बीजेपी उम्मीदवार ब्रिगेडियर खुशाल चंद ठाकुर, आइएनसी की प्रतिभा सिंह, राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी की अम्बिका श्याम, हिमाचल जनक्रांति पार्टी के मुन्शी राम ठाकुर और निर्दलीय उम्मीदवार अनिल कुमार व सुभाष मोहन स्नेही शामिल हैं। यहां से कांग्रेस पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार सुन्दर सिंह ठाकुर और बीजेपी की कवरिंग प्रत्याशी प्रियंता शर्मा का नामांकन अस्वीकृत किए गए हैं।
ये हैं चुनावी रणबांकुरे
अर्की विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रतन सिंह पाल, कांग्रेस पार्टी के संजय अवस्थी और निर्दलीय प्रत्याशी जीत राम के नामांकन सही पाए गए हैं। यहां से इंडियन नेशनल कांग्रेस के कवरिंग उम्मीदवार सतीश कुमार कश्यप का नामांकन अस्वीकृत हुआ है। फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से पांच प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए हैं। जिनमें बीजेपी के बलदेव ठाकुर, इंडियन नेशनल कांग्रेस के भवानी सिंह पठानिया, हिमाचल जनक्रांति पार्टी के पंकज कुमार दर्शी और निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. अशोक कुमार व डॉ. राजन सुशांत शामिल हैं। यहां से इंडियन नेशनल कांग्रेस के कवरिंग उम्मीदवार जीत कुमार का नामांकन स्वत अस्वीकृत हो गया, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमचंद का नामांकन तकनीकी कारणों से अस्वीकृत किया गया है। जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र से चार उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए हैं। इनमें बीजेपी प्रत्याशी नीलम सरैइक, इंडियन नेशनल कांग्रेस के रोहित ठाकुर, निर्दलीय प्रत्याशी चेतन सिंह बरागटा और सुमन कदम शामिल हैं। यहां से निर्दलीय प्रत्याशी केवल राम नेगी का नामांकन तकनीकी कारणों से अस्वीकृत हो गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group