-
Advertisement
इन 658 पदों पर होगी भर्ती, स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से 2 मई तक भेजें आवेदन
सुंदरनगर। कोरोना (Corona) काल में हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। बाहरी राज्य व प्रदेश की विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियां एचएमपीए लिमिटेड के माध्यम से यह भर्ती करने जा रही हैं। प्रदेश की मल्टीनेशनल कंपनी एचएमपीए लिमिटेड (HMPA Limited) ने विभिन्न श्रेणियों के 658 पदों को भरने के लिए प्रदेश के इच्छुक महिला व पुरुष अभ्यर्थियों से 2 मई तक भारतीय डाक (Indian Post) माध्यम द्वारा स्पीड पोस्ट (Speed Post) या रजिस्टर्ड माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक विनीत शर्मा और कंपनी के एचआर धनदेव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इनमें कंप्यूटर ऑपरेटर के 30 पद, सिविल सिक्योरिटी गार्ड (Civil Security Guard) के 210 पद, सिविल सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 50 पद, एक्स सर्विसमैन एरिया सुपरवाइजर के 26 पद, आईटीआई पॉलिटेक्निक डिप्लोमा मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स के 30 पद, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स (Btech Electronics), मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल के 25 पद ,टर्नर, फिटर, वेल्डर, मोटर मशीन व्हीकल, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन के 60 पद, जनरल वर्कर हेल्पर लेबर (हार्ड वर्कर) लोडिंग/ अनलोडिंग के 225 पद अधिसूचित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: हो जाओ तैयारः देश की ये चार बड़ी आईटी कंपनियां देगी एक लाख युवाओं को रोजगार
प्रदेश के कोई भी इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार अपना बायोडाटा (Biodata) फोन नंबर सहित, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, आधार कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, रोजगार कार्यालय पहचान पत्र एवं दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, फोन नंबर सहित कंपनी के मुख्य कार्यालय- मैनेजिंग डायरेक्टर, एचएमपीए लिमिटेड बीबीएमबी कॉलोनी, नया बाजार सुंदरनगर जिला मंडी (Mandi) पिन कोड -175019 के पते पर भारतीय डाक स्पीड पोस्ट माध्यम द्वारा भेज सकते हैं। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक निर्धारित की गई है। इन पदों का मासिक वेतनमान (सीटीसी) जीपी 10,500 से लेकर 28,236 रुपये मासिक तौर पर दिया जाएगा। कंपनी द्वारा शॉर्टलिस्ट (Shortlist) किए गए अभ्यर्थियों को ही लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 100 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, कब क्या करना होगा-जानने के लिए पढ़ें
यहां स्पष्ट बता दें कि जिन अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उन्हें परीक्षा शुल्क, आवेदन शुल्क, एडमिनिस्ट्रेशन चार्जेस 1,250 रुपये शुल्क जमा करना होगा, जोकि नॉन रिफंडेबल रहेगा। यह सभी श्रेणियों के वर्ग के लिए ही आरक्षित किया गया है। यह सभी पद हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए ही आरक्षित किए गए हैं। कंपनी प्रबंधन द्वारा अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया हिमाचल सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा (60) क्रमांक और कंप्यूटर नॉलेज (20) क्रमांक और व्यक्तिगत इंटरव्यू (20) क्रमांक के आधार पर ही किया जाएगा। कंपनी प्रबंधन ने इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास से लेकर स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग, फाइनेंस, एमकॉम, बीकॉम, बीटेक, एमसीए, पीजीडीसीए, बीसीए, डीसीए और उपरोक्त पदों से आईटीआई पास आउट निर्धारित की गई है। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों का कार्य क्षेत्र हिमाचल प्रदेश, अंबाला, मोहाली, चंडीगढ़, जालंधर के किसी भी जिले में तैनाती दी जा सकती है। कंपनी प्रबंधन द्वारा लिखित परीक्षा का रिजल्ट 25 मई को घोषित कर दिया जाएगा, उसके बाद कंपनी प्रबंधन 26 मई से लेकर 31 मई तक इंटरव्यू आयोजित करेगा। सभी चयनित अभ्यर्थियों को कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए 5 जून को मल्टीनेशनल कंपनियों में ज्वाइनिंग देनी होगी। यह तमाम भर्ती प्रक्रिया हिमाचल सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग में ही पूरी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: भारतीय खेल प्राधिकरण में कोच के लिए आज से शुरू हुए आवेदन, यहां देखें पूरा विवरण
कंपनी प्रबंधन द्वारा सभी शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा/ एग्जामिनेशन के दिन ही इनरोलमेंट नंबर जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी आवेदन करते समय लिफाफे के ऊपर पदनाम लिखना अनिवार्य किया गया है। आवेदन करते समय अभ्यर्थी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र साथ में अवश्य भेजें, नहीं तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। कंपनी द्वारा अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में आने व जाने का कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। सभी चयनित अभ्यर्थियों की ड्यूटी टाइमिंग 8 घंटे ही रहेगी। इसके अलावा पीएफ (PF), ईपीएफ (EPF), मेडिकल इंश्योरेंस, दुर्घटना बीमा, महंगाई भत्ता, बोनस, लीव ,प्रमोशन, सब्सिडाइज फूड, कैंटीन सुविधा, शूज ,यूनिफॉर्म, ओवरटाइम 40 रुपये प्रति घंटे की सेवाएं देने पर दिया जाएगा। सभी चयनित अभ्यर्थी बोर्नविटा इंडिया लिमिटेड, इंडक्टिव सिक्योरिटी फंक्शन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जेड प्लस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, एलाइंस स्टाफिंग सर्विसेज, एमटी ऑटोक्राफ्ट, एंब्रोस इंडिया लिमिटेड, न्यू टेक्सफील्ड इंडिया लिमिटेड, पैराग्रीन गार्डिंग, स्विफ्ट सिक्योरिटी सर्विसेज, चेकमेट सर्विसेज, टेक महिंद्रा, कैडबरी मल्टीनेशनल कंपनियों में ज्वाइनिंग देंगे। कंपनी प्रबंधन द्वारा जिन अभ्यर्थियों को तैनाती दी जाएगी, उनका रिजल्ट 7 जून को सभी पत्राचार में प्रकाशित किया जाएगा। इन पदों को भरने के लिए एचएमपी लिमिटेड कंपनी का मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ एमओयू साइन हुआ है। यह सभी पद रेगुलर नीति के आधार पर ही भरे जाएंगे। सभी चयनित अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग ऑर्डर/ नियुक्ति पत्र भारतीय डाक माध्यम द्वारा भी भेजे जाएंगे। अभ्यर्थी अधिकतर जानकारी के लिए कंपनी कार्यालय के दूरभाष नंबर019072-62215 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group