-
Advertisement
हिमाचल: जल शक्ति विभाग में विभिन्न श्रेणियों में 970 पदों पर होगी भर्ती
शिमला। हिमाचल में बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। हिमाचल में जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department) विभिन्न श्रेणियों में 970 पदों पर भर्ती (Recruitment) करने जा रहा है। यह पद जल शक्ति विभाग मंडी जोन (Mandi Zone) में भरे जाएंगे। यह सभी पद पैरा वर्कर नीति (Para Worker Policy) के तहत मानदेय आधार पर भरे जाएंगे। विभाग के इंजीनियर इन चीफ नवीन पुरी ने मंडी जोन के चीफ इंजीनियर को इन पदों को भरने के लिए पत्र जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Himachal: मशीन ऑपरेटर के पदों पर निकली भर्ती, इस दिन इंटरव्यू
ये सभी पद (Post) सरकार की पैरा वर्कर नीति के तहत मानदेय आधार पर भरे जाने हैं।
इंजीनियर इन चीफ के जारी इन पत्रों के अनुसार पैरा पंप ऑपरेटरों, पैरा फिटरों और बहुउद्देश्यीय वर्करों के भी पद भरे जाने हैं। जिला मंडी के धर्मपुर में पैरा पंप ऑपरेटरों (Para Pump Operator) के 81, पैरा फिटरों के 26 और बहुउद्देश्यीय वर्करों के 208 पद भरे जाने हैं। सुंदरनगर में पैरा पंप ऑपरेटरों के 117, पैरा फिटरों के 25 और बहुउद्देश्यीय वर्करों के 393 पद भरने हैं। कुल्लू (Kullu) में पैरा पंप ऑपरेटरों के 38, पैरा फिटरों के और बहुउद्देश्यीय वर्करों के 73 पद भरने हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group