-
Advertisement
#BJP Leader के बेटे व साथियों ने ढाबा मालिक-बेटे पर किया हमला, हवाई फायर भी किया
नालागढ़। हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ (Nalagarh) के पंजेहरा में एक ढाबे पर खाना खाने के बाद पैसों के लेन-देन को लेकर ढाबा संचालक और बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता (Senior BJP leader) के पुत्र व उसके साथियों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान ढाबा (Dhaba) मालिक, उसका बेटा और भाई बुरी तरह से घायल हुए हैं। इन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मारपीट के दौरान हवाई फायर (Fire)की भी बात कही जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Una में रास्ता रोककर युवक से मारपीट, जान से मारने की दी धमकी
जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता के पुत्र ने पंजेहरा स्थित ढाबे के मालिक अमरजीत (Amarjeet) को कहा कि उसके दोस्त यहां खाना खाएंगे। इसका भुगतान वह खुद करेगा। ढाबा संचालक अमरजीत सिंह ने उन्हें खाना खिलाया। इस दौरान नशे की हालत में एक युवक होटल में खाना खा रही एक पर्यटक महिला के ऊपर गिर गया। इस पर ढाबा मालिक के बेटे ने इन दोनों युवकों को बाहर निकाल दिया। कुछ ही देर बाद बीजेपी नेता का बेटा और भतीजा अपने साथियों के साथ आया और ढाबे पर हमला बोल दिया। पहले अमरजीत की धुनाई की, उसके बाद उसके बेटे ओंकार की पीठ पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे वे लहूलुहान हो गए। ओंकार को बेहोशी की हालत में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से पीजीआई (PGI) रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही अमरजीत का भाई शेरा भी मौके पर पहुंचा। इन लोगों ने उसकी भी धुनाई कर दी। इन्होंने उसे जख्मी करने के बाद हवा में फायर भी किया। पुलिस (Police) के मुताबिक क्रॉस मामला दर्ज कर लिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group