-
Advertisement
जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, CRPF जवान सहित दो की मौत
जम्मू । जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के चलते जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। श्रीनगर में बर्फबारी के कारण गार्ड रूम ढह गया, जिसमें एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई, जबकिकुपवाड़ा जिला में बर्फबारी में फंसी एक 74 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत हो गई। लगातार तीन दिन बारिश और बर्फबारी के बाद जम्मू-कश्मीर में मौसम तो खुला, लेकिन कई इलाकों मेंकाफी नुकसान भी हुआ है। खराब मौसम को देखते हुए श्रीनगर एयरपोर्ट भी फिलहाल बंद है। साथ ही जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भी चार दिन से ठप है, जिस कारण घाटी के लिएयातायात सुविधा बहाल नहीं हो पाई है।
भू-स्खलन के चलते 30 परिवारों को किया शिफ्टबर्फबारी के कारण श्रीनगर के नेकां नेता मोहम्मद सईद आखून के आवास का गार्ड रूम गिर गया। इसमें सब इंस्पेक्टर एचसी मुरमुर 115 बटालियन सीआरपीएफ की मौत हो गई,जबकि कुपवाड़ा जिला में बर्फबारी में फंसने के कारण 74 वर्षीय बुजुर्ग राहिमा बेगम ने भी दम तोड़ दिया। इसके अलावा जम्मू जिला के ज्यौड़ियां में नाले से गुजरते हुए एक सैन्य वाहन
यह भी पढ़ें : Himachal: अटल टनल रोहतांग के पास गिरा ग्लेशियर, सड़क का मिटा नामोनिशान
तेज बहाव में फंस गया। हालांकि सैन्य वाहन को बचा, लेकिन वाहन में रखा सामान तेज बहाव में बह गया। साथ ही उधमपुर में पंचैरी के लड्डा बी इलाके में भी भारी भू-स्खलन हुआ है।यहां भू-स्खलन के चलते 30 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा।जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर पंथियाल में भी भू-स्खलन हुआ है। यहां मलबे में एक गाड़ी फंस गई थी। गाड़ी में सवार आठ लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी औरबारिश के कारण सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। । हाईवे पर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। श्रीनगर एयरपोर्ट से सभी उड़ानों का परिचालन बंद है।जिला राजोरी और पुंछ को शोपियां सेजोड़ने वाला मुगल रोड भी बर्फबारी के कारण ठप है।