-
Advertisement
बीच पर मस्ती कर रहे दो कुत्ते, ये प्यारी वीडियो देख दिल को जरूर मिलेगा सुकून
सोशल मीडिया पर जानवरों के कई वीडियो वायरल (Viral) होते रहते हैं। लोग भी इस तरह के वीडियो काफी पसंद करते हैं। इन दिनों दो कुत्तों का एक प्यारा सा वीडियो (Video) इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। अगर आप डॉग लवर नहीं भी हैं तो भी यह वीडियो आपको बहुत पसंद आने वाला है, क्योंकि कुत्तों को इस तरह मस्ती करते हुए आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। इस वीडियो में दो कुत्ते बीच के किनारे गुब्बारे के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है, जो दो बच्चे खूब मस्ती में गुब्बारे के साथ खेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इस सब्जी बेचने वाले का गजब स्टाइल देख याद आए चुलबुल पांडे
https://twitter.com/HopkinsBRFC/status/1373442886222630914
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे दो कुत्ते (dogs) बीच पर गुब्बारे के साथ खेल रहे हैं। पहले दोनों कुत्ते किनारे पर धीरे-धीरे गुब्बारे के साथ खेल रहे हैं। दोनों अपने मुंह से गुब्बारे को बार-बार हवा में उछाल रहे हैं। खेलते-खेलते दोनों कुत्ते सुमद्र की लहरों के बीच पहुंच जाते हैं और हवा में ऊंची-ऊंची छलांग लगाकर उछल रहे हैं और गुब्बारे को अपने मुंह से मारकर हवा में उछाल रहे हैं। ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रही है और लोग इस पोस्ट काफी अच्छे कमेंट भी कर रहे हैं। आप भी देखिए लोगों के कमेंट …
यह भी पढ़ें: पहली बार हेयरकट करवाते इस कूल बच्चे की हंसी से बन जाएगा अपना दिन
Beautiful to watch if you can do so without worrying about the turtles choking on the balloon 😟
— sylvie (@sylviesx) March 21, 2021
Awwwwwww. So cute..❤
— parveenbajwa (@parveenbajwa1) March 21, 2021
How I’d like to be wherever, whenever that is, was – enjoying that (sigh)
— jono (@jono70379875) March 21, 2021