-
Advertisement
खालिस्तान की धमकियों के बीच सीएम जयराम 15 अगस्त को मंडी में फहराएंगे तिरंगा
शिमला। राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन 15 अगस्त को मंडी के सेरी मंच में किया जाएगा। सीएम जय राम ठाकुर समारोह की अध्यक्षता करेंगे। जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर भी सीएम जयराम के साथ इस समारोह में शामिल रहेंगे। राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह सुबह 11 बजे आरम्भ होगा। समारोह से पहले (Pro-Khalistan organization Sikh for Justice) खालिस्तान समर्थक संस्था सिक्ख फ़ॉर जस्टिस से जुड़े गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने सीएम जयराम को तिरंगा फहराने से रोकने की धमकी दे रखी है। आज भी पन्नू ने धमकी देकर कहा है कि जो सीएम को तिरंगा फहराने से रोकेगा, उसे दस हजार डॉलर दिए जाएंगे। खैर इस सबके बीच अब तय हो गया है कि सीएम जयराम ठाकुर मंडी में तिरंगा फहराएंगे।
यह भी पढ़ें: मानसून सत्र: खालिस्तानियों की धमकी और बारिश से हुए नुकसान पर क्या बोले जयराम, पढ़ें
इसी तरह, जिला स्तर पर भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समारोह आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार कुल्लू, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज सोलन जिला के अर्की, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी कांगड़ा जिला के रैहन, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय लाहुल एवं स्पीति जिला के केलंग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर किन्नौर जिला के मुख्यालय, रिकॉगपियों और उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह नाहन में समारोह की अध्यक्षता करेंगे। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर बिलासपुर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ऊना, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी शिमला जिला के कोटखाई, वन मंत्री राकेश पठानिया चम्बा जिला के भरमौर और खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग हमीरपुर में समारोह की अध्यक्षता करेंगे। प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हंसराज और विधानसभा में मुख्य सचेतक बिक्रम सिंह जरयाल भरमौर, उप.मुख्य सचेतक कमलेश कुमारी हमीरपुर,राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश चंद धवाला रैहन में आयोजित होने वाले समारोहों में शामिल होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…