-
Advertisement
सिरमौर में नशे की हालत में सराहां तालाब में डूब गया व्यक्ति, गई जान
नाहन। जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के सराहां बाजार के तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत (Death)हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात नशे की हालत में चढ़ेच निवासी सतपाल शर्मा तालाब की सीढियों से समीप गिर गया, गिरते हुए वह तालाब में पहुंच गया। कुछ समय के बाद जब तालाब से गुजर रहे लोगों ने उसे देखा तो इसकी जानकारी पुलिस ( Police)को दी। तब पुलिस ने व्यक्ति को तालाब से बाहर निकाल कर सिविल अस्पताल सराहां( Civil Hospital Saraha) पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही चढ़ेच निवासी सतपाल शर्मा ने दम तोड़ दिया था। अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ेःहिमाचलः एक महीने बाद मिला जोगिंद्रनगर की ज्योति का गला-सड़ा शव, पति गिरफ्तार
देर रात को डेडबॉडी को डेड हॉउस रखा गया है, जहां पर बुधवार को उसका पोस्टमार्टम करने के बाद उसका शव परिजनों को सौंपा गया। उधर मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ पच्छाद सुभाष कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों से सौंप दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…