-
Advertisement
हमीरपुर: घर में घुसा विशालकाय अजगर, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू
हमीरपुर। सांप का नाम सुनते ही पूरे शरीर में सिरहन पैदा हो जाती है। सुजानपुर में पटलांदर पंचायत के जंदराल गांव में प्यारचंद के घर में अजगर घुस गया। अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ घर के बाहर इकट्ठा हो गई। गनीमत ये रही की ना ही अजगर ने लोगों को और ना ही लोगों ने अजगर को नुकसान पहुंचा। अजगर भले ही जहरीला नहीं होता, लेकिन जानवरों समेत इंसानों को भी जिंदा निगल सकता है।
यह भी पढ़ें:इतना डेरिंग ना करें: KISS करना युवक को पड़ गया भारी, चूमते ही शरीर में फैला जहर
घर में घुसे अजगर को पकड़ने के लिए लोगों ने सुजानपुर के साथ लगते आलमपुर गांव से स्नेक कैचर माथुर धीमान को बुलाया। माथुर धीमान शिक्षक होने के साथ साथ एक स्नैक कैचर भी हैं। माथुर धीमान को सांप हर तरह का सांप पकड़ने में महारत हासिल है। माथुर जहरीले से जहरीले सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ चुके हैं। माथुर धीमान का कहना है कि वन विभाग चाहे तो वन रक्षकों को वह इसका प्रशिक्षण दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही घर में अजगर के होने की सूचना मिली वो तुरंत सांप को रेस्क्यू करने के लिए रवाना हो गए थे। माथुरर के साथ वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। करीब 10 फुट लंबे रॉक पाइथन नाम की प्रजाति के इस अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद काबू किया गया। बता दें कि इससे पहले भी हमीरपुर में घर के अंदर अजगर मिलने के मामले सामने आ चुके हैं. पिछले साल भी हमीरपुर में घर के अंदर एक अजगर घुस आया था। लोगों ने घर के अंदर अजगर को देखकर गोली मार दी थी। इसके बाद एक व्यक्ति पर मामला भी दर्ज किया गया था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group