-
Advertisement
हिमाचल: घर के बाहर भाई खेल रहे थे होली, बहन ने कमरे में लगा लिया फंदा, तीन की मौत
मंडी ऊना। हिमाचल में गुरुवार को 19 वर्षीय युवती और 45 वर्षीय पुरुष ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। यह दोनों मामले मंडी और ऊना (Una) जिला से सामने आए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के डडौर से सामने आया है। यहां एक 19 वर्षीय युवती ने घर में फंदा लगा अपनी जान दे दी है। बताया जा रहा है कि दोपहर के समय 19 वर्षीय युवती आरती देवी अपने घर पर अकेली थी उसकी मां मीरा देवी अपने मायके राजगढ़ गई हुई थी। युवती के दो छोटे भाई बाहर होली (Holi) खेलने के लिए गए हुए थे। होली खेल कर जब वह वापिस घर पहुंचे, तो वहां पर आरती पंखे से दुपट्टा बांध झूल रही थी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: नवविवाहिता ने फंदा लगा कर ली आत्महत्या, तीन माह पहले हुआ था प्रेम विवाह
दोनों भाइयों ने दुपटे को खोलकर उसे नीचे उतारा आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया। लेकिन उस समय तक युवती की मौत हो चुकी थी। वहीं, स्थानीय लोगों व परिजनों द्वारा बल्ह पुलिस को सूचित किया पुलिस ने मौका पर पहुंच शव को अपने कब्जे में जांच शुरू की। वहीं पुलिस ने पड़ोसियों के बयान कलमबद्ध किए कर लिए है। बता दे की मृतक युवती के पिता विजय कुमार की मौत भी 2 वर्ष पहले हुई है। थाना प्रभारी बल्ह कमलेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि युवती ने यह कदम क्यों उठाया इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पत्नी गिरफ्तार
बिलासपुर निवासी ने ऊना में लगाया फंदा
वहीं दूसरा मामला थाना हरोली (Haroli) के तहत कांटे से सामने आया है। यहां 45 वर्षीय व्यक्ति ने ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक व्यक्ति की पहचान सर्वजीत पुत्र इंद्र सिंह निवासी कहलूर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। जो कि कांटे में पिछले दो वर्ष से पॉल्ट्री फार्म चला रहा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि सर्वजीत पिछले लंबे से संतोषगढ़ के अमरीक सिंह की कांटे स्थित पॉल्ट्री फार्म को किराया पर चलाता था। गुरुवार दोपहर अमरीक सिंह जब पॉल्ट्री फार्म पहुंचाए तो देखा कि सर्वजीत सिंह फंदे पर झूल रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
नेरवा में मजदूर की लाश मिली
शिमला। पुलिस थाना क्षेत्र नेरवा की ग्राम पंचायत नेवल टिक्करी में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक व्यक्ति की पहचान सुमन पुत्र सयना गांव खलाडी डाकघर व तहसील परोला जिला देहरादून के रूप में हुई है। यह व्यक्ति नेरवा में नरेश कुमार पुत्र प्रेम सिंह के पास मजदूरी का काम करता था। बताया जा रहा है कि आज सुबह सुमन नरेश कुमार के बागीचे में काम करने के लिए गया था। जब दोपहर को नरेश की पत्नी उसे खाना देने गई तो वह वहां मौजूद नही था। जब उसे आसपास ढूंढा तो सुमन की लाश थोड़ी ही दूर ढांक के नीचे मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।