-
Advertisement
हिमाचल में खुले रोजगार के द्वार, 400 से भी ज्यादा पदों पर होगी भर्ती; इस दिन होंगे साक्षात्कार
शाहपुर/ऊना। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। देश की नामी कंपनियां प्रदेश में कैंपस इंटरव्यू (Campus Interview) के माध्यम से 400 से भी अधिक पदों पर भर्ती करने जा रही हैं। यह भर्ती प्रक्रिया आईटीआई शाहपुर (ITI Shahpur) और ऊना में आयोजित की जाएंगी। जिसमें 400 से अधिक युवाओं को रोजगार (Jobs) मिलेगा। आईटीआई शाहपुर में गोदरेज एंड बॉयस कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं की भर्ती करेगी। यह इंटरव्यू 29 मार्च, 2022 को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में लिए जाएंगे। आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया इस कैंपस साक्षात्कार में वे युवा भाग ले सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच हो तथा प्रशिक्षु ने दसवीं 50 प्रतिशत अंक और आईटीआई 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होa।
यह भी पढ़ें:Job In Himachal: हिमाचल में यहां इंटरव्यू से सीधी मिल रही नौकरी, 150 बेरोजगारों को मिलेगी जॉब
कंपनी अपने खाली चल रहे 400 पदों पर कर्मियों को रखेगी। कंपनी में वे युवा भाग ले सकते हैं जिन्होंने वर्ष 2015 से 2021 में फिटर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रिकल, टूल एंड डाई, पीपीओ, ट्रेक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल, डीज़ल मैकेनिक, आर एंड एसी, शीट मेटल वर्कर, कारपेंटर और पंप ऑपरेटर व्यवसायों से सरकारी/ गैर-सरकारी और प्राइवेट संस्थानों से एनसीवीटी और एससीवीटी आईटीआई की परीक्षा उतीर्ण की हो। उन्होंने बताया कि कंपनी चयिनत युवाओं को लगभग 15000 रुपए मासिक सीटीसी सैलेरी के अलावा 92 रुपये के हिसाब से ओवर टाइम व अन्य सुविधा भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें:Job Alart: हिमाचल में सरकारी नौकरी पाने का मौका, जल्दी से पढ़ें यह खबर
अनुबंध पर होगी युवाओं की भर्ती
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट मुकेश कौशल ने बताया की कंपनी प्रशिक्षुओं को कॉन्ट्रेंक्ट अनुबंध के तौर पर रखेगी। उन्होंने बताया कि इस दिन युवा अपना आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, बोनोफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, शिक्षा व तकनीकी शिक्षा से सम्बंधित समस्त प्रमाण पत्र और तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफस अपने साथ लेकर संस्थान में पहुंचे। यह कैंपस साक्षात्कार सुबह 10 बजे आरंभ होगा व पूर्ण होने तक चलेगा। कैंपस साक्षात्कार में आने वाले अभ्यर्थी को कोविड-19 प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol) के नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा। इस कैंपस में आने वाले अभ्यर्थी को अपने साथ पीने का पानीए खानाए हैंड सेनेटाइजर व मास्क अवश्य रखना होगा।
यह भी पढ़ें:आरबीआई में 300 से अधिक पदों पर होने जा रही भर्तियां, यहां देखें पूरी डिटेल
आईटीआई ऊना में 30 को साक्षात्कार
गियर उत्पादन कंपनी माइल स्टोन गियर्स प्राईवेट लिमिटेड बद्दी (Mile Stone Gears Pvt Ltd Baddi) के लिए साक्षात्कार 30 मार्च को सुबह 10 बजे आईटीआई ऊना में आयोजित होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए आईटीआई प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने बताया कि एनसीवीटी/एससीवीटी के तहत टर्नर, फिटर, मैकेनिक मोअर व्हीकल, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रोनि, मैकेनिक, मशीन मैकेनिक व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त 18 से 45 आयु वर्ग के अभ्यार्थी साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया (Selection Process) में अभ्यार्थीयों का पर्सनल इंटरव्यू भी लिया जाएगा। रविंद्र सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में अपना बायोडाटा, दो पासपोर्ट आकार के फोटो व शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में सफल अभ्यार्थियों को कंपनी द्वारा 9200 रुपए प्रतिमाह वेतन तथा कंपनी के नियमानुसार अन्य सुविधाएं देय होंगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: कांगड़ा के कंदरौड़ी में 170 करोड़ का होगा निवेश, 500 युवाओं को मिलेगा रोजगार
अनुबंध आधार पर होगी वरिष्ठ ड्राफ्टसमैन की भर्ती
इसी तरह से जनगणना संचालन निदेशालय, पंजाब में केंद्र सरकार, राज्य सरकार, संघ राज्य क्षेत्र प्रशासनों, शहरी स्थानीय निकायों से सेवानिवृत्त हुए व्यक्तियों के अनुबंध आधार पर वरिष्ठ ड्राफ्टसमैन का एक पद भरा जाएगा। डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन संबंधित पद से विज्ञापन जारी होने की तिथि के 15 दिन के भीतर अथवा 6 अप्रैल तक कार्यालय में या [email protected] पर ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन की हार्ड कॉपी, कार्य अनुभव की डिटेल, पेंशन पेमेंट ऑर्डर, आधार कार्ड, अंतिम वेतन प्रमाण पत्र, सेवानिवृत्ति आदेश व शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की स्वयं सत्यापित छाया प्रतियां आवेदन सहित भेजना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें:डॉक्टर बनने का अंतिम मौका, एमबीबीएस की खाली बची 44 सीटों के लिए 24 मार्च तक करें आवेदन
दिव्यांग श्रेणी के 6 पदों के लिए काउंसलिंग 6 अप्रैल को
वहीं, कला अध्यापकों (Art Teachers) की दिव्यांग श्रेणी में 6 पदों के लिए काउंसलिंग 6 अप्रैल को सुबह 11 बजे उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना में आयोजित होगी। सभी अभ्यार्थी निर्धारित तिथि को अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित काउंसलिंग (Counseling) में उपस्थिति होना सुनिश्चित करें। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों को कॉल लैटर भेज दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यार्थियों की सूची कार्यालय की वेबसाइट www.ddeeuna.in पर उपलब्ध हैं। काउंसलिंग में केवल वही अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने 14 मार्च तक इस कार्यालय में आवेदन किया है।