-
Advertisement
चंबा में होगा हिमाचल दिवस का राज्य स्तरीय समारोह, सीएम जयराम कर सकते हैं बड़ी घोषणा
शिमला। हिमाचल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों (Vidhan sabha Election) के लिए बीजेपी (BJP) पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। बीते रोज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी शिमला से चुनावी शंखनांद कर दिया है। उन्होंने कहा था कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही अगला विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। जिसके बाद से सीएम जयराम ठाकुर सहित पूरी बीजेपी आगामी रणनीति बनाने में जुट गई है। 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस समारोह के जरि, जयराम सरकार ने चुनावी बिसात बिछा दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: जेपी नड्डा ने बीजेपी बूथ अध्यक्ष के घर लगाई नेम प्लेट, 15 पंचायतों का किया दौरा
हिमाचल दिवस (Himachal Day) के उपलक्ष्य पर मौजूदा सरकार के कार्यकाल का यह आखिरी समारोह होगा। राज्य स्तरीय समारोह (State Level Function) चंबा जिला में रखा गया है, जहां सीएम जयराम ठाकुर समारोह की अध्यक्षता करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार और वन मंत्री राकेश पठानिया जहां चंबा (Chamba) के चौगान में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में सीएम जयराम के साथ मौजूद रहेंगे। हिमाचल दिवस पर भी सीएम जयराम (CM Jai Ram Thakur) कर्मचारियों से जुड़ी बड़ी घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि 15 अप्रैल 1948 में 30 से अधिक छोटी बड़ी रियासतों को मिलाकर हिमाचल का गठन हुआ था। उसके बाद 25 जनवरी 1971 को हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था। हर साल राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह पर सीएम कोई बड़ा ऐलान करते हैं। इस बार कर्मचारियों की अधिकांश मांगें पूरी की गई हैं। हिमाचल दिवस पर भी सीएम जयराम कर्मचारियों से जुड़ी बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में चुनावी साल.. मां चामुंडा से सीएम जयराम ठाकुर ने मांगा यह आशीर्वाद
यह मंत्री यहां करेंगे समारोह की अध्यक्षता
इसी तरह से जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर मंडी में जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज शिमला में, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी जिला कांगड़ा के धर्मशाला में, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. राम लाल मार्कंडेय जिला लाहुल स्पीति के केलांग में, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ऊना में, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह हमीरपुर में, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कुल्लू में, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल सोलन में, ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी जिला सिरमौर के नाहन में, खाद्यए नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग बिलासपुर में और विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में ज़िला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल की सियासी पिच पर बैटिंग करने आ रहे केजरीवाल और मान, जयराम ठाकुर ने संभाली फील्डिंग
कल कांगड़ा प्रवास पर रहेंगे सीएम जयराम ठाकुर
सीएम जयराम ठाकुर मंगलवार को अपने कांगड़ा प्रवास पर धर्मशाला पहुंचेंगे। इससे पहले जयराम ठाकुर का जिला हमीरपुर में कार्यक्रम है। सीएम का हेलीकॉप्टर नादौन एचपीसीए क्रिकेट ग्राउंड अमतर से 3:30 मिनट पर धर्मशाला पुलिस मैदान के लिए उड़ान भरेगा। 3:50 पर सीएम जयराम ठाकुर का हेलीकॉप्टर पुलिस मैदान में उतरेगा यहां पर जयराम ठाकुर का धर्मशाला पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा। वहीं कल रात को ही सीएम जयराम ठाकुर शिमला लौट जाएंगे।