-
Advertisement
मुकेश बोले: शांता-धूमल मॉडल को नकारने में लगी बीजेपी, वरिष्ठ नेताओं का नहीं कोई सम्मान
ऊना। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) को अब तक सबसे असफल सीएम कहा जाएगा। उनकी अपनी हर उपलब्धी शून्य रही है। जिसके चलते अब दो माह बाद जनता उनका पेपर चेक कर उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी। यह बात नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने कही। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर व बीजेपी नेता अपने ही पूर्व सीएम शांता कुमार (Shanta Kumar) व धूमल (Prem Kumar dhumal) के मॉडल को नकारने का प्रयास कर रहे हैं। वह अपने वरिष्ठ नेताओं का सम्मान तो कर नहीं पा रहे। कभी सीएम उनकी टोपी की राजनीति को खत्म कर रहे हैं, तो कभी उनकी वरिष्ठता को खत्म कर रहे हैं, कभी उनके फोटो उतारे जा रहे हैं और अब कहा जा रहा है कि प्रदेश में विकास हुआ ही नहीं, मोदी मॉडल ही हुआ है। सीएम जयराम ठाकुर और अन्य बीजेपी नेताओं का अपना कोई मॉडल नही है। इसलिए हर समय मोदी मॉडल का ढिंढोरा पीट रहे हैं।
यह भी पढ़ें:मुकेश बोले: दो माह में उखड़ने वाला है बीजेपी का तंबू, सीएम दिखाएं अपनी कुंडली
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी नेता अति उत्साह में वीरभद्र मॉडल (Virbhadra Model) को नकारने का असफल प्रयास कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में वीरभद्र सिंह के विकास का मॉडल ही हिमाचल के आधुनिक निर्माण का आधार है। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर को समझ लेना चाहिए कि हिम केयर योजना में इलाज जिन अस्पतालों में हो रहा है वह कांग्रेस ने बनाए। उन्होंने कहा कि गरीब जनता को राहत देने का काम सदैव कांग्रेस ने किया है। विकास देने का काम कांग्रेस ने किया है। बीजेपी ने तो केवल जनता पर महंगाई का बोझ लादने का काम किया है। सीएम जयराम को हेलीकॉप्टर में घूम कर जमीन नजर नहीं आ रही है। वह उड़न खोटाला छोड़ कर देखेंगे तो विकास की इमारतें जो वीरभद्र सिंह द्वारा खड़ी की गई हैं नजर आएंगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का निर्माण कांग्रेस की देन है।
राजेंद्र राणा बोले: जबरन गले में पटके डालने से नहीं बनेगी बीजेपी की बात
हिमाचल के हमीरपुर जिला के सुजानपुर में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा (Rajendra Rana) ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लोगों के गले में जबरन पटके डालने से अब बात बनने वाली नहीं है। जनता अब बीजेपी के झांसे में आने वाली नही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को सुजानपुर का विकास रोकने की भूल बहुत ही भारी पड़ने वाली है। सुजानपुर की ऊटपुर पंचायत में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राजेंद्र राणा ने कहा कि अब किसी भी पटके-मसके से बीजेपी की बिगड़ी बात बनने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर के सीमांत क्षेत्र ऊटपुर में उमड़ा जन सैलाब बता रहा है कि 5 वर्ष तक सत्ता व पद-पदक का दुरुपयोग करके बीजेपी ने सुजानपुर का जो विकास रोका है उसका हिसाब सुजानपुर की जनता बीजेपी से लेकर रहेगी। राणा ने कहा कि ऊटपुर की जनसभा में पहुंचे पटकाधारियों ने उन्हें बताया कि बीजेपी व समीरपुर के कुछ एजेंट टाईप ठेकेदारों की टोली लोगों को यह कह कर बरगलाती है कि चलो आपका काम अभी करवाकर लाते हैं। लेकिन जैसे ही लोग अपने काम की दरकरार में वहां पहुंचते हैं तो उनके गले में पटके लटकाकर उन्हें पटकाधारी घोषित करने का असफल प्रयास किया जाता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group