-
Advertisement
चंबा: बर्फ पर फिसली कार खाई में गिरी, पटवारी समेत दो की गई जान
चंबा। हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला में खराब मौसम में दो सड़क हादसों (Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसे उपमंडल सलूणी और तीसा में हुए हैं। दोनों हादसों में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पहला हादसे में ड्यूटी पर जा रहे पटवारी की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि पटवारी सुबह के समय अपनी कार (Car) से ड्यूटी (Duty) पर जा रहा था। इसी दौरान कार की रफ्तार ज्यादा होने के चलते वह बर्फ पर फिसल गई (Slipped on Snow) और कार खाई में लुढ़क कर पेड़ों के बीच फंस गई।
यह भी पढ़ें:करसोग में खाई में गिरी कारः बुझ गए दो घरों के इकलौते चिराग
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को कड़ी मशकत के बाद बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक व्यक्ति भांदल पटवार सर्कल में पटवारी के पद पर तैनात था। मृतक की पहचान परस राम पुत्र लोभी राम निवासी चंद्ररूढ़ डाकघर किहार के रूप में हुई है।
वहीं दूसरा हादसा तरेला-जनवास सड़क मार्ग पर हुआ है। यहां एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार चालक (Driver) घायल हो गया। हादसा जनवास से तरेला की ओर जाते वक्त तरेला के पास हुआ। चालक को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल तीसा (Civil Hospital Tissa) पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज चंबा (Medical College Chamba) रेफर किया गया, लेकिन घायल ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक व्यक्ति की पहचान चेत राम गांव सुईला ग्राम पंचायत जनवास के रूप में हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group