-
Advertisement
जोगिंदरनगर पुलिस ने चरस के साथ पकड़े दो व्यक्ति एक महिला
लक्की शर्मा /जोगिंदरनगर। पुलिस चौकी घट्टा चौंतड़ा ने नाके के दौरान दो व्यक्ति और एक महिला (Two Man and a Woman) से 414 ग्राम चरस बरामद (Charas) की है। इस बात की पुष्टि डीएसपी पधर संजीव सूद ने की है। जानकारी देते हुए पुलिस थाना जोगिंदरनगर (Jogindernagar) के प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी घट्टा एएसआई संजीव जमवाल की अगुवाई में नाका लगाया गया था।
ऑल्टो कार से चरस बरामद
इसी दौरान जोगिंदरनगर से बैजनाथ की तरफ आ रही ऑल्टो कार (Alto car) को जब रोका गया तब गाड़ी में सवार तीनों घबरा गए जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के डैशबोर्ड से चरस बरामद की गई। जिसमें एक महिला भी शामिल हैं। आरोपियों की पहचान, सुनील कुमार निवासी पालमपुर जिला कांगड़ा, प्रदीप कुमार निवासी पालमपुर जिला कांगड़ा (kangra) , वहीं महिला राम प्यारी नगरोटा बगवां जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने इस बारे में मामला दर्ज कर लिया है, आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।