-
Advertisement
नशे में धुत्त मिला जेई, स्थानीय लोगों-सीनियर से किया दुर्व्यवहार-पुलिस ने लपेटा
JE Found Drunk Misbehaved With Seniors: नादौन। धनेटा स्थित बिजली बोर्ड के कार्यालय (Electricity Board located in Dhaneta) में एक जेई पर शराब (JE In Drunk Condition) के नशे में धुत होकर लोगों व अपने सीनियर अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है। शिकायत मिलने पर जेई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कहा जा रहा है कि शनिवार को जब शिकायतकर्ता बिजली ना होने की शिकायत करने बिजली बोर्ड धनेटा के कार्यालय में पहुंचे, वहां उन्होंने जेई से बिजली ना होने के बारे में बात की तो वह भड़क गया और दुर्व्यवहार करने लगा। यही नहीं जेई ने अपने कपड़े खोल दिए और शिकायतकर्ताओं को गालियां देना शुरू कर दिया।
सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
शिकायतकर्ताओं ने वहां मौजूद सीनियर को इस बात से अवगत करवाया। उन्होंने पाया कि कनिष्ठ अभियंता शराब के नशे में धुत है और वो स्थानीय लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है। यही नहीं जेई समझाने पर अपने सीनियर के साथ भी दुर्व्यवहार (Misbehaved With Seniors) करने लगा। इसके चलते इसी बात की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस (Police) थाना प्रभारी नादौन बाबू राम के मुताबिक जेई को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।