-
Advertisement
Una: महिला को Blackmail कर ऐंठे एक करोड़ रुपए और सोने के गहने- मारने की धमकी
ऊना। जिला ऊना (Una) में एक व्यक्ति द्वारा महिला को ब्लैकमेल (Blackmail) कर एक करोड़ रुपए और सोने के गहने ऐंठने का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़ित महिला से और पैसों की मांग कर रहा है। पैसा ना देने पर महिला और उसके बेटा-बेटी को जान से मारने की धमकी दे रहा है। महिला की शिकायत पर पुलिस (Police) ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती एक पंचायत की निवासी महिला ने रक्कड़ के तहत धर्माणी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति पर उसके साथ धोखाधड़ी (Fraud) कर चेक चुराने, ब्लैकमेल करके 1 करोड़ रुपए व सोने के गहने (Gold Jewelry) ऐंठने व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पुलिस को सौंपी है।
यह भी पढ़ें: Big Breaking: हिमाचल के युवक की Saudi Arabia में Corona संक्रमण से मौत, पांच रोज से था लपेटे में
क्या है मामला
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ऊना मुख्यालय के समीपवर्ती रक्कड़ के धर्माणी कॉलोनी निवासी राजकुमार पुत्र ओम प्रकाश इसके पास कमेटियां डालता था। उसने करीब चार लाख रुपए की सात कमेटियां डाली हुई थीं। इसके बाद महिला ने आरोपी को इसकी कमेटियों की रकम वापस भी कर दी। इसी बीच एक बार आरोपी इसके घर रात करीब 11 बजे आया और उसकी चेक बुक (Cheque Book) से चेक निकाल कर ले गया। बाद में इन्हीं चेक के आधार पर ब्लैकमेल करते हुए आरोपी ने पीड़िता से करीब एक करोड़ रुपए व गहने-सोना ऐंठ लिए। अब वह पीड़िता से और पैसा मांग रहा है, इतना ही नहीं वह पीड़ित महिला को और उसके बेटा-बेटी को जान से मारने की धमकियां दे रहा है। महिला ने आरोप जड़ा है कि आरोपी करीब 1 माह पूर्व भी उसके घर में घुसकर गाली गलौज कर के गया है। पीड़िता ने बताया कि वह आरोपी की ब्लैकमेलिंग के चक्कर में पूरी तरह से कर्ज में डूब चुकी है। उसने पुलिस को दी शिकायत में आरोपी से इसका ऐंठा हुआ पैसा व गहने वापस दिलाने की मांग की है। डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक कुमार वर्मा (DSP Headquarters Ashok Kumar Verma) ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 452 और 506 के तहत केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।