-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/07/una-1-4.jpg)
हिमाचल: कृषि सहकारी सभा के खाताधारकों का फूटा गुस्सा, प्रदर्शन कर मांगी जमा पूंजी
उना। जिला मुख्यालय के सहकारी सभाएं (co-operativesociety) पंजीयक कार्यालय के बाहर सोमवार को कृषि सहकारी सभा नंगल सलांगड़ी (Nangal Salangdi) के दर्जनों खाताधारकों (Account Holders) ने धरना दिया। खाताधारकों का आरोप है कि सहकारी सभा के निलंबित सचिव ने करोड़ों का गोलमाल किया है। बावजूद इसके विभाग के अधिकारी और निरीक्षक उसे बचाने का प्रयास कर रहे हैं। सहकारी सभा संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्याम चंदेल और मनीष शर्मा की अगुवाई में प्रदर्शन कर रहे खाता धारको ने अपनी जमा पूंजी को वापस देने की भी मांग (Demand) उठाई। खाताधारकों ने कहा कि सहकारी सभा में हजार के करीब खाते खोले गए थे। इनमें खाताधारकों की करीब 3 करोड़ से अधिक की पूंजी थीए अब कांगड़ा सहकारी बैंक में सहकारी सभा (co-operativesociety) के खाते में महज 625 रुपए की रकम बची है। उनकी जमा पूंजी को गबन किया गया है। इसके चलते लोगों को विभाग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में जमकर बरसे मेघ, 17 साल का टूटा रिकार्ड- 28 तक रहेगा मौसम खराब
सहकारी सभा (co-operativesociety) के खाताधारकों द्वारा बनाई गई संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्याम चंदेल और मनीष शर्मा की अगुवाई में तमाम खाताधारक इस प्रदर्शन (Protest) में शामिल हुए। संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्याम चंदेल ने कहा कि इस सहकारी सभा में करीब 1000 लोगों द्वारा खाते खुलवाए गए वहीं करीब 3 करोड़ रुपए से अधिक की जमा पूंजी इस सभा में जमा करवाई गई है। लेकिन सहकारी सभा के सचिव ने फर्जी लोन बनाकर इस पूरी रकम को खुर्द-बुर्द कर दिया। खाताधारक जमा पूंजी की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभाग ने विभाग ने सहकारी सभा के सचिव को निलंबित (Suspended) करते हुए मामले से इतिश्री कर ली।
दूसरी तरफ सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं (Assistant Registrar Co-operative Societies) बिक्रमजीत का कहना है कि विभाग इस पर कानून सम्मत कार्रवाई कर रहा है। पहले किए गए ऑडिट में वित्तीय लेनदेन में अनियमितताएं पाई गई हैंए वहीं सहकारी सभा में नियम से बाहर जाकर लोगों को ऋण बांटे गए हैं। नए सिरे से इसका पूरा ऑडिट कराया जा रहा है जिसकी रिपोर्ट अगस्त महीने की 1 तारीख तक आने की उम्मीद है जिसके बाद रिपोर्ट (Report) के आधार पर पुलिस को मामला सपुर्द करते हुए एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी।