-
Advertisement
बिना KYC वाले अकाउंट किए जाएंगे बंद, इस दिन तक करें आवेदन
देश में पिछले कुछ सालों में शेयर मार्केट (Share Market) में पैसे लगाने वाले लोगों की तादाद तेजी से बढ़ी है। वहीं, डीमैट अकाउंट (Demat Account) खुलवाने वाले लोगों की संख्या भी पहले से काफी ज्यादा बढ़ गई है, जिसके चलते अब डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- अब मानसिक विकार से ग्रस्त बच्चे भी होंगे पेंशन के हकदार, जानिए क्या होगा लाभ
गौरतलब है कि शेयर मार्केट के आईपीओ (IPO) और बुल रन (Bull run) ने लोगों को पैसे कमाने का बढ़िया ऑप्शन दिया है। बता दें कि मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) (Bombay Stock Exchange) (BSE) ने इसे लेकर हाल ही अपने वेबसाइट पर एक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के अनुसार, डीमैट अकाउंट में केवाईसी अपडेट करने की डेडलाइन 31 मार्च, 2022 तक की है। साथ ही साथ शेयर मार्केट के इन्वेस्टर्स को इस बात के लिए आगाह किया गया है कि डेडलाइन खत्म होने से पहले सभी अपना डीमैट अकाउंट का केवाईसी अपडेट करवा लें नहीं तो 31 मार्च, 2022 के बाद बिना केवाईसी वाले डीमैट अकाउंट बंद कर दिए जाएंगे
केवाईसी करवाने के लिए आपका नाम, पैन कार्ड नंबर, एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और इनकम रेंज के बारे में जानना जरूरी है। इसके अलावा जो इन्वेस्टर्स कस्टोडियन सर्विसेज इस्तेमाल कर रहे हैं उनके लिए कस्टोडियन डिटेल्स बताना जरूरी है। जानकारी के अनुसार, अगर डेडलाइन तक ये सभी जानकारी अपडेट नहीं की गई तो एक्सचेंज ट्रेड अकाउंट (Exchange Trade Account) भी सस्पेंड हो जाएगा।
ऐसे करें KYC अपडेट
बता दें कि इन्वेस्टर्स डीमैट अकाउंट के केवाईसी अपडेशन के लिए स्टॉकब्रोकर से कांटेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए इन्वेस्टर्स को डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट के माध्यम से भी केवाईसी अपडेट करवाने का ऑप्शन मिलता है।