-
Advertisement
4 वर्ष के आदविक ने महामृत्युंजय मंत्र जाप कर एशिया बुक आफ रिकार्डस में दर्ज करवाया नाम
पंकज नरयाल/धर्मशाला। बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती, बस उन्हें तराशने की जरूरत होती है। बच्चों को धर्म व संस्कृति से जोड़े में परिजनों की अहम भूमिका रहती है और बच्चे भी उसमें खरे उतरते हैं। इसी तरह का उदाहरण पेश किया है धर्मशाला के 4 वर्षीय आदविक ठाकुर ने। आदविक ठाकुर ने महामृत्युंजय मंत्र जाप में केरल की लड़की का रिकार्ड तोड़कर एशिया बुक आफ रिकार्डस में अपना नाम दर्ज करवाया है। केरल की लड़की ने एक मिनट में 13 बार महामृत्युंजय मंत्र जाप का रिकार्ड बनाया था और अब आदविक ठाकुर ने 1 मिनट में 14 बार मंच जाप करके इस रिकार्ड को अपने नाम किया है। आदविक ने मात्र 4 साल की उम्र में 3 दिन के अभ्यास में यह उपलब्धि हासिल कर ली है। आदविक के पिता विकास ठाकुर विद्युत बोर्ड धर्मशाला में बतौर एक्स_ई-एन कार्यरत हैं, वहीं माता वसुधा ठाकुर डाक्टर हैं। आदविक का कहना है कि वह यूकेजी में पढ़ते हैं तथा उन्हें महामृत्युंजय मंत्र मां ने सिखाया है। उन्हें टेलेंट दिखाने का शौक है तथा बड़ा होकर वह डाक्टर या आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- School Admission: हिमाचल के स्कूलों में 25 अप्रैल तक पहली से जमा दो के छात्र ले सकें एडमिशन
आदविक के पिता इंजीनियर विकास ठाकुर ने बताया कि बेटे से मंत्र जाप करवाया जाता था, ऑनलाइन सर्च करने पर उन्हें एशिया बुक आफ रिकार्डस का पता चला। जिस पर आवेदन करने जो औपचारिकताएं बताई गई थी, उन्हें पूरा किया गया। वर्तमान में आदविक हनुमान चालीसा, गायत्री मंत्र का भी जाप करता है, हमने बच्चे को शुरू से ही संस्कृति से जोड़ने के प्रयास किए हैं तथा बेटे की भी इसमें रुचि है। उधर मां डा. वसुधा ठाकुर का कहना है कि बेटे ने 1 मिनट में 14 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर केरल की लड़की का रिकार्ड तोड़ा है, जिसने 1 मिनट में 13 बार जाप करने का रिकार्ड बनाया था। बेटे की इस उपलब्धि पर हमें खुशी है।