-
Advertisement
अनुराग ठाकुर बोले- देश की आर्थिकी के लिए लॉकडाउन घातक, लोग सावधानी बरतें
हमीरपुर। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश की आर्थिकी के लिए लॉकडाउन (Lockdown) घातक होता है और लोगों को चाहिए कि सरकार के द्वारा दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करे। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश के कई हिस्सों में अब युवाओं के साथ छोटे बच्चों में संक्रमण( Infection) के लक्षण पाए जा रहे है, जो चिंताजनक है। हमीरपुर जिला के सुजानपुर में नवनिर्मित दुकानों के लिए खोखाधारकों को बधाई देते हुए कहा कि एसजेवीएन ने रिकार्ड 5 महीने और 6 दिन में पक्की दुकानों का निर्माण कर सुजानपुर में खोखाधारकों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया है । उन्होने काग्रेंस के विधायक राजेन्द्र राणा पर तंज कसते हुए कहा कि लोगों ने केवल खोखधारकों के साथ विश्वासघात किया है लेकिन अब उनका सपना पूरा हुआ है
यह भी पढ़ें :-घर आने वाले हिमाचलियों को सात दिनों के लिए होना होगा क्वारंटाइन
अनुराग ठाकुर ने कहा कि बंगाल के चुनाव ( Bengal elections)में हत्या व हिंसा के लिए केवल तृणमूल कांग्रेस(TMC) जिम्मेदार है और चुनावों में ममता बेनर्जी नंदीग्राम से चुनाव हार रही है और उसकी बौखलाहट में सब दिखाई दे रहा है । वही देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोगों से मास्क, सोशल डिस्टेसिंग व हाथों को बार बार सेनेटाइज करने के साथ पात्र लोगों को टीकाकरण करवाने का आहवान किया ।
यह भी पढ़ें :-Himachal के जवान की ग्लेशियर की ठंड ने ले ली जान, अस्पताल में तोड़ा दम
जिला हमीरपुर के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने खोखाधारकों के लिए 62 लाख की लागत से निर्मित पक्की दुकानों को लोकार्पण किया । सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में भाग लिया और सुजानपुर सैनिक स्कूल में चल रही विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी भी प्रशासन से ली । इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी नरेन्द्र अत्री, सुजानपुर भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र ठाकुर, एसडीएम सुजानपुर, एसजेवीएन के प्रोजेक्ट प्रभारी मौजूद रहे ।