-
Advertisement

हिमाचल: सेना के जवान को नम आंखों से दी अंतिम विदाई, करवाचौथ को गई थी जान
फतेहपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के फतेहपुर (Fatehpur) में करवाचौथ (Karva Chauth) की रात को सड़क हादसे में मौत का शिकार बने सेना के जवान का आज पूरे सैन्य सम्मान (Military Honors) के साथ अंतिम संस्कार (Cremated ) किया गया। उपमंडल फतेहपुर की पंचायत दियाना निवासी सेना के जवान अनूप राणा को शनिवार को दियाना के श्मशान घाट पर अंतिम विदाई दी गई। बताया जा रहा है कि जवान अनूप रणा पुत्र सुलेख राणा करवाचौथ को अपने ससुराल गया हुआ था। वहां पर पत्नी की करवाचौथ की पूजा करवाने के बाद बाइक पर अपने पठानकोट में बनाए नए घर में जा रहा था। इसी दौरान मीरथल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। बता दें कि अनूप अपने परिवार के साथ पठानकोट (Pathankot) में बनाए नए घर में रहता था। उसकी शादी अभी मात्र एक साल पहले ही हुई थी। जबकि उसकी पत्नी का यह दूसरा करवाचौथ था। अनूप राणाम सेना में बतौर कमांडो तैनात था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल के चंबा में बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, एक की गई जान- तीन घायल
यह भी जानकारी मिली है कि अनूप राणा का भाई भी सैन्य जवान था और उसकी कुछ साल पहले ही मौत हुई थी। अनूप के पिता भी सेना से रिटायर्ड हैं और दूसरी नौकरी कर रहे हैं। परिजनों पर एक के बाद अब दूसरे बेटे की मौत से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं एक साल पहले हाथों में मेहंदी लगाने वाली जवान की पत्नी का भी रो रोकर बुरा हाल हो गया है। शनिवार को अनूप राणा की शव यात्रा में क्षेत्र के सैंकड़ो लोगों ने भाग लिया और जवान को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। इस दौरान सेना के जवानों ने सलामी दी। जवान की मौत से पूरा क्षेत्र ही गमगीन हो गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group