-
Advertisement

हिमाचल में गुटखा और तंबाकू पर बैन एक साल और बढ़ा, अधिसूचना जारी
हिमाचल प्रदेश सरकार ने गुटखा (Gutkha ) और तंबाकू पर प्रतिबंध की अवधि को एक साल और बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की और से इसकी अधिसूचना जारी की गई है। आदेशों में एक साल तक गुटखा, पान मसाला, सुपारी जैसे पदार्थों पर रोक लगाई गई है। खुली सिगरेट (Cigarette) पर भी रोक रहेगी। अगर कोई दुकानदार इन नशीले पदार्थों को बेचते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भंडारण करने वाले लोगों से भी प्रदेश सरकार सख्ती से निपटेगी। सजा का प्रावधान किया गया है। स्वास्थ्य सचिव (health secretary) अमिताभ अवस्थी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ प्रदेश सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।
घर के बाहर खड़ी कार पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग
चंबा (Chamba) शहर के पास एक गांव में शरारती तत्वों ने घर के बाहर खड़ी की एक कार (Car) पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। शहर के समीप परेल में हुई वारदात को रविवार देर रात अंजाम दिया गया। आग से कार को काफी नुकसान हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) की टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपियों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया।
ये भी पढ़ेः हिमाचलः डॉक्टरों का बढ़ा एनपीए, सरकार ने इन कर्मचारियों को भी दिया तोहफा
घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में गोपाल सिंह पुत्र काहन सिंह निवासी परेल ने बताया कि रविवार को रोजमर्रा की तरह उन्होंने अपनी कार घर के बाहर खड़ी की थी। देररात कार में आग (Fire) लगने से उठे धुएं की गंध से वह उठ गए।
उठ कर जब बाहर पहुंचे तो आग धूण्धू कर जल रही थी। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस चौकी सुल्तानपुर में दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने गहनता से तफ्तीश शुरू की और सीसीटीवी (CCTV) की फुटेज को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोग कार पर पेट्रोल छिड़कते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने फुटेज में दिखने वाले अज्ञात लोगों की तलाश आरंभ कर दी है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए घटना की जांच कर रही है। कहा कि गाड़ी को आग लगाने के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है।