-
Advertisement
महाशिवरात्रि पर छोटी काशी में हुआ बड़ा हवन, लघु जलेब भी निकाली
मंडी। महाशिवरात्रि ( Mahashivratri)के मौके पर छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी शहर में जिला प्रशासन की तरफ से बड़े हवन( big havan) का आयोजन किया गया और उपरांत इसके एक लघु जलेब (शोभायात्रा) निकाली गई। हालांकि शिवरात्रि ( Sivratri)पर यह हवन हर साल होता है लेकिन इस बार प्रशासन ने इसे बड़े स्तर पर किया। राज माधव राय के बाहर प्राचीन हवन कुंड में पहले सिर्फ एक पंडित इस हवन को करता था लेकिन इस बार सात पंडित और लाउड स्पीकर पर मंत्रोच्चारण के साथ हवन का आयोजन किया गया। इसमें डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर( DC Mandi Rigved Thakur) धर्मपत्नी सहित शामिल हुए। उनके साथ नगर परिषद के सभी पार्षद, प्रशासनिक अधिकारी और अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उमड़े भक्त
इसके बाद राज माधव राय मंदिर से लेकर बाबा भूतनाथ मंदिर तक भव्य शोभायात्रा( shobha Yatra) निकाली गई जिसमें तीन देवी-देवताओं ने शिरकत की। शोभायात्रा में सबसे पहले होमगार्ड बैंड, पुलिस की टुकड़ी और सर्व के वालंटियर शामिल हुए। बाबा भूतनाथ मंदिर में भी जारी हवन में डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने पूर्णाहूति डाली। मीडिया कर्मियों से बातचीत में ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि शहर की मंगलकामना के लिए बड़े हवन का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव( International Shivaratri Festival) का शुभारंभ सीएम जयराम ठाकुर दोपहर बाद करेंगे और उस उपलक्ष पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें लोग पारंपरिक परिधानों में आकर हिस्सा लेंगे।