-
Advertisement
बीजेपी व कांग्रेस ने मंडी के सेरी मंच पर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को किया याद
मंडी। शहर के सेरी मंच पर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी( District Congress Committee)ने 6 बार प्रदेश के सीएम रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरभद्र सिंह( Virbhadra Singh) को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित बीजेपी (BJP) के नेताओं ने भी सेरी मंच पर वीरभद्र सिंह के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके साथ इस दौरान मंडी सर्व देवता समिति, नगर निगम मंडी के महापौर, उप महापौर सहित तमाम पार्षदों के साथ सदर मंडल बीजेपी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मंडी जिला से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व में मंत्री रहे ठाकुर कौल सिंह( Thakur Kaul Singh) ने कहा कि वह बड़ा ही भावुक पल रहा जब उन्हें वीरभद्र सिंह के निधन का समाचार मिला। उन्होंने कहा कि प्रदेश ने एक बेहतर राजनीतिज्ञ, कुशल प्रशासक और हिमाचल के हितों का रक्षक हमेशा के लिए खो दिया है जिसके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: अब वीरभद्र सिंह पार्क के नाम से जाना जाएगा भीमा काली मंदिर परिसर का बाल उद्यान पार्क
मंडी सदर से बीजेपी विधायक अनिल शर्मा ( BJP MLA Anil Sharma ) ने भी मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर पहुंच कर शोक सभा में हिस्सा लिया। उन्होंने परिवार सहित सेरी मंच पर वीरभद्र सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित शीश झुकाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में ही इन्होंने अपना राजनीतिक सफर शुरू किया। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के निधन के साथ ही हिमाचल प्रदेश में एक युग की समाप्ति हुई है। उन्हें युग पुरुष के नाम से जाना जाएगा। इस अवसर पर मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने प्रदेश सरकार से मांग उठाई है कि शिमला और मंडी में हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की स्मृतियों को जिंदा रखने के लिए वीरभद्र सिंह की प्रतिमा लगाई जाए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार यह कार्य करने में असमर्थ होती है तो कांग्रेस पार्टी सरकार से अनुमति लेकर इस कार्य को अपने स्तर पर करने का प्रयास करेगी। इस मौके पर कांग्रेस नेता सोहनलाल, चेतराम, आश्रय शर्मा, चंपा ठाकुर, रंगीला राम राव, बीजेपी मंडल अध्यक्ष मनीष कपूर, नगर निगम महापौर दिपाली जसवाल, उप महापौर विरेंद्र भट्ट, सर्व देवता समिति के जिला अध्यक्ष शिवपाल शर्मा सहित अन्य धार्मिक व सामाजिक संगठनों के साथ जन-मानस ने भी श्रद्धांजलि समारोह में हिस्सा लिया।