-
Advertisement
सुरेश कश्यप भी बोले- कांग्रेस में बिखराव की स्थिति, नेता मीडिया पर ही कर रहे टिप्पणियां
मंडी। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ( BJP state president Suresh Kashyap) का कहना है कि कांग्रेस ( Congress) पार्टी में बिखराव की स्थिति है और कांग्रेसी नेता अब मीडिया पर ही टिप्पणियां करने लग गए हैं। मंडी में पत्रकार वार्ता के दौरान सुरेश कश्यप ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमले बोले। उन्होंने कहा कि हाल ही में मंडी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली ( GS Bali) की पत्रकार वार्ता में मीडिया के प्रति जो टिप्पणी की गई उससे पता चलता है कि कांग्रेस किस कदर बौखलाई हुई है। कांग्रेस के हर नेता में आपस में वर्चस्व की जंग चल रही है ओर हर नेता खुद को सीएम पद का दावेदार समझ रहा है और उससे कम आंकने को तैयार ही नहीं है। इस कारण उनका पूरा कुनबा पूरी तरह से बिखरा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार नगर निगमों पर जो चुनाव होने जा रहे हैं, उनमें बीजेपी ( BJP) की ऐतिहासिक जीत होगी और कांग्रेस को प्रदेश की जनता एक बार फिर से आईना दिखाएगी।
यह भी पढ़ें: MC Election : मंडी नगर निगम में सबसे ज्यादा 102 नामांकन, 64 वार्ड के लिए 350 ने भरा पर्चा
उम्मीद है अनिल शर्मा एमसी चुनावों में पार्टी के साथ चलेंगे
मीडिया द्वारा सदर से बीजेपी विधायक अनिल शर्मा ( BJP MLA Anil Sharma) को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में सुरेश कश्यप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अनिल शर्मा लोकसभा चुनावों की तरह भविष्य में नहीं करेंगे और पार्टी के साथ चलकर पार्टी के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर अनिल शर्मा की कोई अनुशासनहीनता पार्टी को नजर आती है तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि अनिल शर्मा नगर निगम के चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों के लिए काम करेंगे।इस मौके पर उनके साथ सुंदरनगर के विधायक एवं मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी राकेश जम्वाल और जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह भी मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group