-
Advertisement
Himachal : सात माह बाद मनाली-काजा मार्ग बहाल, वाहन चालकों को अभी करना होगा इंतजार
मनाली। हिमाचल की स्पीति घाटी (Spiti Vally) सात माह बाद जिला मुख्यालय केलांग से जुड़ गई है। बीआरओ (BRO) ने देर रात को मनाली-काजा मार्ग (Manali Kaza Route) को बहाल कर दिया है। इस मार्ग के बहाल होते ही अब पर्यटक ऐतिहासिक चंद्रताल झील के दर्शन भी कर पाएंगे। हालांकि कोरोना महामारी के चलते पर्यटन कारोबार पूरी तरह से बंद है, लेकिन हालात सामान्य होते ही चन्द्रताल झील में रौनक लौट आएगी। बता दें कि बीआरओ ने इस बार इस मार्ग को 20 दिन पहले ही बहाल कर दिया है। 15 हजार फीट ऊंचे कुंजुम दर्रे के बहाल होते ही स्पीति घाटी सात महीने बाद जिला मुख्यालय केलंग से जुड़ गई है। यह मार्ग पिछले साल नवंबर माह में बंद हो गया था।
यह भी पढ़ें: HP Weather: चार दिन साफ रहेगा मौसम, फिर बदल सकता है करवट
इस मार्ग के बहाल होते ही विश्व के टॉप टेन टूरिस्ट डैस्टिनेशन में शामिल हिमाचल की स्पीति घाटी भी मनाली (Manali) से जुड़ गई है। हालांकि शुरुआती दिनों में वाहनों का सफर कुछ खतरनाक जरूर हो सकता है। बता दें कि सर्दियों में बर्फबारी कम होने के कारण बीआरओ ने स्पीति के लोसर गांव को सर्दी भर बहाल रखा, लेकिन अप्रैल मई की बर्फबारी (Snowfall) ने बीआरओ की दिक्कतों को बढ़ा दिया। बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि कुंजुम दर्रे के दोनों छोर जोड़ दिए हैं। बीआरओ की दोनों टीमें छोटा दड़ा में मिल गई हैं। उन्होंने बताया ग्रांफू समदो मार्ग पर जल्द ही वाहनों की आवाजाही सुचारू हो जाएगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अभी कुछ जगह सड़क की हालत ठीक नहीं है तथा बर्फ हटाने का थोड़ा सा कार्य भी शेष रह गया है। उन्होंने वाहन चालकों से आग्रह किया कि ट्रैफिक सुचारू होने को दो तीन दिन लग जाएंगे। इसलिए अभी जल्द बाजी ने करें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group