-
Advertisement

भारत और इंग्लैंड सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया में बदलाव, इस खिलाड़ी की हुई एंट्री
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। 20 जून को पहला मैच लीड्स में खेला जाएगा। इस बार टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथों में है, रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं जिसके चलते युवा टीम की इंग्लैंड में अग्निपरीक्षा होने वाली है। वहीं सीरीज से पहले टीम इंडिया के स्क्वाड में एक बदलाव देखने को मिला है। अब टीम इंडिया में कोच गौतम गंभीर के चेले की एंट्री हुई है।
हर्षित राणा की टीम इंडिया में एंट्री
तेज गेंदबाज इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए का हिस्सा थे, उनको पहले टीम इंडिया के 18 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि टेस्ट सीरीज के लिए हर्षित को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक हर्षित राणा को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है। जहां इंट्रा स्क्वाड मैच खेलने के बाद खिलाड़ी भारत वापस लौट रहे हैं वहीं हर्षित को इंग्लैंड में ही रुकने के लिए कहा गया था। लीड्स में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है जिसके चलते हो सकता है टीम इंडिया एक्स्ट्रा तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरे।
5 तेज गेंदबाज शामिल
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के 18 सदस्यीय स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और आकाशदीप को मिलाकर 5 तेज गेंदबाज शामिल है। इसके अलावा अब छठे गेंदबाज के रूप में हर्षित राणा को शामिल किया है। रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह के इस सीरीज के सभी 5 मैच में खेलने पर अभी सस्पेंस बना हुआ है।
पंकज शर्मा
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें