-
Advertisement
Jai Ram का आग्रह- बेहद कठिन दौर, हो सके तो लोग टाल दें शादियां
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने लोगों से आग्रह किया है कि बेहद कठिन दौर है, अगर संभव हो सकते तो लोग शादियां (Marriages) टाल दें। अगर शादियों को कुछ समय के लिए स्थगित (Postpone) कर देंगे तो समाज के लिए अच्छा होगा। यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हिमाचल में कोरोना (Corona) स्थिति पर समीक्षा करने पर पता चला है कि शादियां के चलते संक्रमण तेजी से फैला है। एक शादी से सौ से डेढ़ सौ केस सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि सरकार ने शादियां पर पाबंदियां लगाई थीं, लेकिन चोरी छिपे बड़े आयोजन हिमाचल में हुए हैं। इससे कोरोना संक्रमण को रफ्तार मिली है।
यह भी पढ़ें: Cabinet: शादियों में टेंट और बैंड पर रोक, कम्युनिटी-मैरिज हॉल भी नहीं होंगे बुक
उन्होंने कहा कि अगर फिर भी लोग शादियां करना चाहते हैं तो घर पर ही करें। कैबिनेट (Cabinet) ने कम्युनिटी, मैरिज हॉल आदि को भी पूरी तरह से बंद कर दिया है। अगर घर में भी बीस से अधिक लोग शादियों में शामिल होते हैं और अन्य नियम तोड़े जाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी। कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मृतकों के अंतिम संस्कार संबंधित सामने आए मामलों को लेकर उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से मानवता को शर्मिदा होना पड़ा है। यह कठिन दौर है और ऐसी घटनाएं ना देखने को मिले इसके लिए लोगों को आगे आना चाहिए। वहीं, सरकार ने भी कोरोना मृतकों के अंतिम संस्कार का जिम्मा संभाला है। सभी डीसी (DC) को इस बारे आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं, आज हुई कैबिनेट की बैठक में शहरी क्षेत्रों में मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए फॉरेस्ट कॉपोरेशन के डिपुओं से फ्री लकड़ी मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के वन अधिकारों के तहत जंगल से अंतिम संस्कार के लिए सूखे पेड़ काटने में वन विभाग मदद करेगा।