-
Advertisement
अब यहां होगा कोरोना संक्रमितों का होगा ईलाज, बाद में बनेगा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल
मंडी। लंबे इंतजार के बाद आज नेरचौक मेडिकल कॉलेज के साथ बन रहा मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल ( Make Shift Covid Hospital)बनकर तैयार हुआ और सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur)ने इसका विधिवत रूप से शुभारंभ किया। 7 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए इस मेक शिफ्ट अस्पताल में 104 बिस्तरों की सुविधा है और यहां कोरोना संक्रमितों के लिए वेंटिलेटर सहित आपरेशन थिएटर ( operation theater)की भी सुविधा दी गई है। सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि जब कोविड समाप्त हो जाएगा तो उसके बाद इसे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ( Super Specialty Hospital)के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा, क्योंकि यहां आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।
यह भी पढ़ें: 200 मजदूरों ने 14 दिन में बनाया मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल, जयराम ने किया शुरू
सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में अब कोरोना ( Corona) के मामलों में काफी ज्यादा कमी आई है और मृत्यु दर भी कम हो रही है। जहां प्रदेश में सिर्फ एक ऑक्सीजन प्लांट ( oxygen plant) था वहां अब 8 पीएसएस प्लांट काम कर रहे हैं और 12 प्लांट और लगने जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों( corona infected) के लिए पहले 1200 बिस्तरों की व्यवस्था थी, जिसे अब बढ़ाकर पांच हजार कर दिया गया है। कोरोना की भयंकर लहर में प्रदेश में कोई मरीज ऐसा नहीं रहा जिसे बेड न मिला है। उन्होंने बताया कि अगर तीसरी लहर भी आती है तो प्रदेश उससे निपटने के लिए भी इन सभी सुविधाओं का इस्तेमाल करेगा।
यह भी पढ़ें: रिलीज किए गए प्राइवेट अस्पताल, अब सरकार की तरफ से नहीं भेजे जाएंगे कोरोना मरीज
जयराम ठाकुर ने बताया कि रत्ती अस्पताल को सामान्य रोगियों के लिए सुचारू कर दिया गया है और जल्द ही मेडिकल कालेज नेरचौक को भी सामान्य रोगियों के लिए सुचारू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जगह-जगह कोविड अस्पताल बनाने के बाद अब वहां पर धीरे-धीरे सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं और उसी के तहत अब बाकी अस्पतालों को सामान्य रोगियों के लिए सुचारू किया जा रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जिला के अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक भी की और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी जारी किए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel