-
Advertisement

हिमाचल में नहीं खुलेंगे कॉलेज, 16 से लगेंगी ऑनलाइन क्लासेस
शिमला। कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते कॉलेजों में दाखिले और कक्षाओं को शुरू करने के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने इस बाबस हिमाचल के सभी कॉलेजों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। संशोधन के बाद ग्रेजुएशन के पहले ईयर के शेड्यूल के मुताबिक फर्स्ट ईयर की प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए 31 अगस्त तक का समय दिया गया है। वहीं, कॉलेजों में प्रमोट होने के बाद सैकंड ईयर और थर्ड ईयर के छात्रों की कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू की जाएगी। हालांकि, छात्रों की क्लास ऑनलाइन माध्यम के जरिए शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें: जो सीएम अपने घर में विकास करवाने में असफल, उससे प्रदेश क्या उम्मीद करेगा…
इधर, फर्स्ट ईयर शेड्यूल के मुताबिक छात्रों को 24 अगस्त तक ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरने का समय दिया गया है। कॉलेज 25 और 26 अगस्त को पहली मेरिट लिस्ट जारी करेगें। जबकि 27 से 31 अगस्त तक प्रवेश लेने वाले छात्रों को तय फीस को जमा करवाने का समय दिया गया है। छात्रों की रोल आन आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया को 16 अगस्त तक पूरा करना होगा। 16 अगस्त से ही ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करनी होंगी। आगामी आदेशों तक ऑनलाइन ही कक्षाएं संचालित की जानी हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group