-
Advertisement
नगर निगम चुनावों के लिए कांग्रेस 21 को करेगी प्रत्याशियों का ऐलान
शिमला। हिमाचल में धर्मशाला, पालमपुर , मंडी व सोलन नगर निगम चुनावों ( Municipal elections) के लिए कांग्रेस 21 मार्च को अपने प्रत्याशियों ( Candidates) की घोषणा करेगी। इसके बाद 22 मार्च को कांग्रेस अनुशासन कमेटी की बैठक होगी। यह जानकारी हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ( Himachal Congress President Kuldeep Rathore) ने दी। उन्होंने कहा कि 7 अप्रैल को धर्मशाला सहित 3 नए नगर निगमों सोलन, मंडी व पालमपुर में मतदान होगा। कांग्रेस पार्टी ने इन चुनावों के लिए जो पर्यवेक्षक बनाए है, वे 19 मार्च तक अपनी सिफारिशें देंगे। उसके बाद 21 मार्च को प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक आयोजित की जायगी, उसी दिन नगर निगम में चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की सूची कांग्रेस जारी करेगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज, बढ़ते कोरोना से निपटने पर होगा मंथन
कांग्रेस अनुशासन समिति ( Congress discipline committee) की बैठक का आयोजन 22 मार्च को कां किया जाएगा। इस समिति की कमान कांग्रेस की वरिष्ठ नेता विप्लव ठाकुर के पास है। अनुशासन समिति बैठक काफ़ी लंबे समय के बाद हो रही है इसलिए कोई अहम निर्णय इस बैठक में लिए जा सकते हैं।
हालांकि कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राठौर ने बैठक में क्या निर्णय लिए जा सकते है इसका खुलासा नहीं किया है।
राठौर ने कहा कि सभी निगमों में कांग्रेस का पलड़ा भारी है। लेकिन सरकार पंचायत चुनावों की तरह जनादेश को प्रभावित कर सकती है। क्योंकि सीएम ने हाल ही में उन्हीं जगहों का दौरा किया व घोषणाएं की जहां चुनाव होने है। ये घोषणाएं सिर्फ़ चुनावी घोषणाएं है। चुनावों के वक़्त ही सीएम को इन क्षेत्रों की याद आई।