-
Advertisement

कांग्रेसी बोले, मोदी की क्या है सच्चाई-सब समझती है जनता
Last Updated on May 30, 2022 by Vishal Rana
शिमला/धर्मशाला। कांग्रेस सचिव (Sudhir Sharma) सुधीर शर्मा, पार्टी प्रवक्ता कुलदीप राठौर व पार्टी कोषाध्यक्ष डॉ.
राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी कल जिन योजनाओं के उद्घाटन करने के लिए
शिमला आ रहे हैं वह कांग्रेस सरकार के समय की योजनाएं हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पीएम मोदी के लिए जो
कार्यक्रम रखा है इसमें सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है।
ये भी पढ़ें- मुकेश का तंज: पीएम मोदी आएं या अमेरिकी राष्ट्रपति, जयराम सरकार को कोई नहीं बचा सकता
बीजेपी (BJP) को अपने खर्चे पर यह रैली करनी चाहिए थी, रैली में जनता का पैसा लगा है, प्रदेश में महंगाई से जनता पहले ही परेशान है और बेरोजगारी का आलम चरम सीमा पर है। कांग्रेस नेताओं (Congress Leader) ने कहा कि पीएम मोदी मंगलवार को शिमला (Shimla) में अपने 8 वर्षों के लेखे-जोखे का बड़े जोरों-शोरों से बखान करेंगें। हिमाचल में आने वाले महीनों में चुनाव है, इसी मकसद से वह हिमाचल आ रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता समझती है कि पीएम मोदी की सच्चाई क्या है।
कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि देश मे कांग्रेस के शाशनकाल के समय बीजेपी का नारा बहुत हुई महंगाई की मार व युवा
बेरोजगार के नारे हर जनसभा में गूंजते थे। आज देश में क्या स्थितियां हैं, बीजेपी इस पर खामोश बैठी है। अच्छे दिनों के
सपने दिखा कर आज दिन तक वह अच्छे दिन कहीं नजर नहीं आ रहें हैं। उन्होंने कहा कि मंहगाई चरम पर है, खाने की हर
चीज महंगी होती जा रही है। डीजल-पेट्रोल के दाम रोज बढ़ रहे हैं। लोगों को भर्मित कर उन्हें गुमराह करने का पूरा प्रयास
किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था पर रोजगार देना तो दूर उल्टा
रोजगार छीना गया है। देश की आर्थिक स्थिति दिनों दिन बदहाल होती जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता इसकी सजा आने
वाले चुनावों (Election) में बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देगी। उन्होंने कहा कि आज हम श्रीलंका के हालात देख रहें है।
उन्होंने कहा कि क्या हम उन परिस्थिति की तरफ तो नहीं जा रहे हैं। देश में लोगों का ध्यान भटकाने के मंदिर-मस्जिद के
नाम पर बांटा जा रहा है। साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण किया जा रहा है।