-
Advertisement
नूरपुर अस्पताल में भी गंभीर Covid मरीजों को मिलेगा उपचार, आज से शुरू
नूरपुर। हिमाचल (Himachal) के जिला कांगड़ा (Kangra) के सिविल अस्पताल नूरपुर (Civil Hospital Nurpur) में बनाए गए 50 बिस्तरों के डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर (Dedicated Covid Care Center) में आज से गंभीर रूप से बीमार कोरोना मरीजों के लिए इलाज की सुविधा मिलनी शुरू हो गई। वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया (Rakesh Pathania) ने सिविल अस्पताल में इस केयर सेंटर का दौरा किया। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर से सिविल अस्पताल में कोविड मरीजों के बेहतर इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर शुरू करने की मांग की थी, ताकि इस क्षेत्र के संक्रमित मरीजों को नजदीक शीघ्र उपचार मिल सके।
यह भी पढ़ें: टांडा में अब तीमारदारों को भी मिलेगी बेहतर सुविधा, कुर्सियां-वाटरप्रूफ टेंट आदि की हो रही व्यवस्था
सीएम ने उनकी इस मांग को तुरंत मानते हुए एक सप्ताह के रिकॉर्ड समय के भीतर इस वार्ड को तैयार करवाया है। वन मंत्री ने बताया कि वर्तमान में इस सेंटर में आठ कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया हैं तथा सभी 50 बिस्तरों पर पाइप के द्वारा ऑक्सीजन (Oxygen) उपलब्ध करवाने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। वन मंत्री ने अपनी विधायक निधि से स्थानीय नगर परिषद को शहर में सैनिटाइजेशन (Sanitization) तथा नालियों की सफाई के लिए 6 लाख रुपए लागत की दो मशीनें भेंट कीं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group