-
Advertisement
हिमाचल: CRPF जवान को सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई, दोबारा हुआ था पोस्टमार्टम
हमीरपुर। हिमाचल के जवान का नागालैंड चेकपोस्ट (Nagaland Checkpost) पर शव मिलने के बाद आज जवान का पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार (Cremated) किया गया। यह जवान हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला का रहने वाला था और सीआरपीएफ (CRPF) में नागालैंड में अपनी सेवाएं दे रहा था। मंगलवार को सीआरपीएफ जवान अश्वनी कुमार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। बता दें कि जवान के परिजनों ने परिजनों द्वारा जवान की मौत मामले में कई तरह के सवाल खड़े किए थे। जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने जवान के शव का पोस्टमार्टम हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में करवाया। हालांकि इससे पहले असम में भी शव का पोस्टमार्टम हो चुका था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल के जवान का शव नागालैंड चैकपोस्ट पर लटका मिला, हत्या की आशंका
बता दें कि सीआरपीएफ जवान की मौत नागालैंड में हुई थी। बताया जा रहा है कि जवान ने वहां आत्महत्या (Suicide) की थी। हालांकि परिजनों ने मौत मामले में जांच की मांग उठाई है। मृतक के भाई कुशल ने बताया था की जब उनकी अपने भाई से बात हुई थी, तो भाई ने बताया था कि उसे अनावश्यक तौर पर तंग किया जा रहा है। इसके बाद सीआरपीएफ जवान का शव (CRPF Jawan Dead Body) चेक पोस्ट के पास लटका हुआ मिला था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल का जवान पंचतत्व में विलीन, सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई
ऐसे में परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक को अनावश्यक तौर पर आत्महत्या के लिए विवश किया गया है। इसे लेकर बीते सोमवार को गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस थाना हमीरपुर का घेराव करने के साथ ही मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की थी। परिजनों और ग्रामीणों की मांग पर ही मृतक का मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम करवाया गया। वहीं, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर (Hamirpur) आकृति शर्मा ने बताया कि सीआरपीएफ जवान के शव का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया है। परिजनों की मांग के अनुरूप हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया गया और उसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई।