- Advertisement -
नाहन। उपमंडल संगड़ाह में बहने वाली पालर खड्ड में नहाते वक्त डूबे 17 वर्षीय किशोर का शव (Dead Body) दूसरे दिन भी बरामद नहीं हो सका। गोताखोरों ने आज कई घंटे पानी में हाथ पांव मारे, लेकिन किशोर का कोई पता नहीं चल सका। इस दौरान आसपास के सैकड़ों लोग भी किशोर की तलाश में जुटे रहे। बता दें कि बुधवार दोपहर बाद साथियों के साथ खड्ड में नहाने उतरे मंडोली गांव का 17 वर्षीय अभिषेक पानी के तेज बहाव में डूब गया था। दिनभर स्थानीय लोग किशोर की तलाश में कर रहे थे, लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चल सका तो स्थानीय प्रशासन व पुलिस (Police) ने पांवटा के गोताखोरों को बुलाया। पांवटा से पहुंचे छह गोताखोरों की मदद ली गई। दिनभर घंटों गोताखोर पानी में हाथ पांव मारते रहे, मगर शव का कोई पता नहीं चला। शाम तक किशोर को पानी में डूबे 33 घंटे बीत चुके हैं। उधर, डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद पुलिस टीम व गोताखोर सर्च ऑपरेशन (Search Operation) जारी रखे हुए हैं। पुलिस ने पांवटा से 6 गोताखोर बुलाए हैं। अब कल दोबारा सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।
- Advertisement -