-
Advertisement
देहरा में फूड इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला, चालान बुक की पर्चियां भी फाड़ी
Food Inspector Beaten in Dehra:जिला कांगड़ा के देहरा में प्रतिबंधित प्लास्टिक(Banned plastic) का सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पर फूड इंस्पेक्टर(Food Inspector) पर जान लेवा हमला ( Attack)करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं हमलावरों ने फूड इंस्पेक्टर के कपड़े फाड़े, फोन छीनकर तस्वीरें हटा दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। देहरा पुलिस (Dehra police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रतिबंधित पॉलीथिन मिलने पर काटा था चालान
प्रागपुर के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के इंस्पेक्टर लवनीत डोगरा पर जानलेवा हमला हमला प्रतिबंधित प्लास्टिक का सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पर किया गया है। घटना जसवां के रीडी कुठेड़ा में हुई, यहां पर इंस्पेक्टर डोगरा दिवाली के मौके पर दुकानों की जांच कर रहे थे। सुभाष स्वीट शॉप (Subhash Sweet Shop )पर प्रतिबंधित पॉलीथिन और प्लास्टिक के गिलास मिलने पर उन्होंने चालान काटा था। चालान भुगतने से इनकार करने पर हमलावरों ने डोगरा का पीछा किया और करतार फिलिंग स्टेशन के पास उनकी कार को रोककर बेरहमी से पीटा। हमलावरों ने डोगरा के कपड़े फाड़े, फोन छीनकर तस्वीरें हटा दीं और जान से मारने की धमकी भी दी।फिलहाल, देहरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस चौकी संसारपुर टेरेस मामले की जांच में जुट गई है। डीएसपी देहरा अनिल ठाकुर के अनुसार शुभम कुमार पुत्र सुभाष के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रविंदर चौधरी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel