-
Advertisement
धर्मशाला के नड्डी की डल झील में लगीं आस्था की डुबकियां, गूंजा हर-हर महादेव
धर्मशाला। धर्मशाला (Dharamshala) की डल झील में भक्तों ने पावन स्नान किया। इस दौरान भक्तों बम-बम भोले के खूब जयकारे लगाए। हालांकि इस दौरान सुबह से ही बारिश का दौर था मगर बावजूद इसके भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं आई। भक्तों की भीड़ (Crowd of Devotees) पावन स्नान के लिए जुटी और स्नान कर भक्तों ने अपने जीवन को धन्य बनाया।
यह भी पढ़ें:आज है राधाष्टमी, जानें पूजा का शुभ महूर्त व व्रत का महत्व
जिला चंबा के मणिमहेश (Manimahesh) में बड़े स्नान (नौहण) के दिन डल झील में नौहण पर्वी मनाई जाती है। इसमें भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचते हैं। डल झील (Dal Lake) में स्नान उपरांत झील किनारे स्थित दुर्गेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना (Worship) का विशेष महत्व है।
जिला उपमंडल व पुलिस प्रशासन की ओर से मेले के मद्देनजर बेहतर इंतजाम किए गए थे। डल झील में स्नान के बाद श्रद्धालु भागसूनाग (Bhagsunag) में भी जाते हैं, वहीं मैक्लोडगंज में टियालू मेले का भी आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में पुलिस की ओर से त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था। जिला पुलिस की ओर से 40 महिला व पुरुष पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी। इसके अलावा मैक्लोडगंज पुलिस थाना (McLeod ganj Police Station) का स्टाफ और 5 होमगार्ड जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे। मेले के मद्देनजर गठित रेस्क्यू टीम को आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध करवाए गए थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि भारतीय संस्कृति (Indian tradition) अनुसार मान्यता है कि जो भी पवित्र झीलें हैं किसी समय इन झीलों में भगवान स्नान करते थे। राधा अष्टमी स्नान को बड़ा नौहण कहते हैं जिसका विशेष महत्व है। मान्यता है कि चंबा की मणिमहेश झील का पानी धर्मशाला में डल झील में आता है, ऐसे में लोगों में डल झील में स्नान को लेकर गहरी श्रद्धा है। जिला प्रशासन डीसी कांगड़ा, एसडीएम धर्मशाला (SDM Dharamshala) और पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस व होमगार्ड के जवानों को सुरक्षा के दृष्टिगत तैनात किया गया है।
पवित्र स्नान व मेले को लेकर त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है। डल झील में स्नान उपरांत श्रद्धालु भागसूनाग भी जाते हैं। साथ ही मैक्लोडगंज में टियालू मेला चल रहा है, जिसके चलते तीनों ही स्थानों पर सुरक्षा हेतु पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। रेस्क्यू टीम के पास रेस्क्यू ऑपरेटर भी उपलब्ध करवाए गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group