-
Advertisement
चुनावों को लेकर पुलिस अलर्ट, सिरमौर की सीमाओं पर खाकी की पैनी नजर
DGP Sanjay Kundu: नाहन। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) शुक्रवार को सिरमौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सिरमौर से सटी सीमाओं का जायजा भी लिया। इसके बाद डीजीपी जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे, जहां वह मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि जनपद सिरमौर (Sirmaur) से तीन पड़ोसी राज्यों की 225 किलोमीटर की सीमा लगती है, इसमें हरियाणा (Hariyana) से 126 किलोमीटर, उत्तराखंड की सीमा 97 किलोमीटर की है, जबकि उत्तर प्रदेश की सीमा दो किलोमीटर की है। पड़ोसी राज्य उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान (Voting) होना है, लिहाजा सीमाओं पर पूरी मुस्तैदी से पेट्रोलिंग (Patrolling) की जा रही है। डीजीपी ने कहा कि अब तक 9 अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठकों का आयोजन हो चुका है। सिरमौर SP को निर्देश दिए गए हैं कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की सीमाओं पर पैदल गश्त की जाए, ताकि राज्य में प्रवेश करने के लिए हरेक रास्ते का पता हो।
डीजीपी ने कहा कि वो चुनाव को चार नजरिए से देखते हैं। प्री पोलिंग, पोलिंग, पोस्ट पोलिंग व मतगणना। मौजूदा में हम प्री पोलिंग के चरण से गुजर रहे हैं। सिरमौर में शराब के उत्पादन के 8 बॉटलिंग प्लांट हैं। आबकारी व कराधान विभाग (Taxation Department) से ये मामला उठाया गया है कि इन बॉटलिंग प्लांट्स के CCTV कैमरों की फंक्शनिंग को चेक किया जाए। साथ ही होमगार्ड के जवान भी अलग से तैनात किए जाएंगे। ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव के मद्देनजर शराब इकाइयों में अवैध तरीके से उत्पादन ना हो।
यह भी पढ़े:Loksabha की चारों सीटों पर कांग्रेस टिकट को लेकर बड़ा मंथन
उन्होंने कहा कि सिरमौर में शराब के 105 ठेके हैं। इनके निरीक्षण के भी निर्देश दिए गए हैं। सिरमौर में चुनाव के लिए तकरीबन दो हजार जवानों की आवश्यकता पड़ेगी। अर्द्धसैनिक बल भी अलग से सेवाएं देंगे। CRPF को तीन थानों में तैनात किया गया है। मौजूदा में 19 इंटर स्टेट नाके लगाए जा रहे हैं। इसमें से पांच नाके उत्तराखंड व 14 हरियाणा की सीमा पर हैं। इसमें से उत्तराखंड के पांचों व हरियाणा के सात नाकों पर स्टाफ की सौ प्रतिशत तैनाती कर दी गई है।
-एचके पंडित