- Advertisement -
रविवार का इंतजार सभी को होता है। वैसे तो यह दिन छुट्टी का होता है और लोग आराम से अपने सभी काम निपटाते हैं। ज्योतिष के अनुसार रविवार सूर्यदेव का दिन माना जाता है। इस दिन भगवान सूर्य की आराधना करने से विशेष फल प्राप्त होता है।
सूर्यदेव की कृपा से कुंडली के ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव समाप्त हो जाता है। इसके साथ ही व्यक्ति की सफलता के द्वार खुलते हैं। इस दिन कुछ कार्य न करने की सलाह भी दी जाती है आइए जानते हैं वो कार्य जो रविवार को भूलकर भी नहीं करने चाहिएरविवार को कभी भी सूर्योदय के बाद न उठें, वैसे तो हमेशा सर्योदय से पहले ही उठना चाहिए लेकिन अगर आप बाकी दिनों में सुबह जल्दी नहीं उठ पाते तो रविवार को तो जरूर उठें। इस दिन देरी से उठने के कारण कुंडली में सूर्य में कमजोर होता है।शास्त्रों के मुताबिक रविवार के दिन नमक का इस्तेमाल करना अशुभ माना जाता है, इसलिए रविवार के दिन हो सके तो नमक का सेवन नहीं करना चाहिए और अगर नमक का प्रयोग करना भी है तो सूर्यास्त के बाद करना चाहिए।
रविवार के दिन सूर्य के दर्शन करने के बाद स्नान करना चाहिए और अगर घर में झगड़े होते हैं तो इस दिन मन ही मन ‘ओम घृणि सूर्याय नम:’ मंत्र का जाप करना चाहिए।इस दिन नीले, काले व ग्रे रंग के वस्त्र न पहनें। संभव हो तो इस दिन जूते न पहनें।
यह भीकहा जाता है कि रविवार को रात होने से पहले संभोग नहीं करना चाहिए। किसी भी व्यक्ति को इस दिन मांस और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।इस दिन किसी गरीब, माता-पिता आदि का अपमान भूलकर भी न करें। आपकी ये एक गलती आपके सभी अच्छे कामों पर भारी पड़ सकती है।इस दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए। इसके अतिरिक्त तेल मालिश और दूध को जलाने का कार्य न करें।रविवार को हो सके तो तांबे से निर्मित चीजों को खरीदने और बेचने से बचें।
- Advertisement -