-
Advertisement
इस दिन मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी, विघ्नहर्ता का आशीर्वाद पाने के लिए करें ये उपाय
हिंदू धर्म में हर एक त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है। भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि भगवान श्री गणेश को समर्पित है। गणेश चतुर्थी के दिन लोग बड़े धूमधाम से श्री गणेश (Shri Ganesh) को घर पर लाते हैं। आजकल बाजारों में हर तरफ गणेश उत्सव की तैयारियां धूमधाम से चल रही हैं। आज हम आपको बताएं कि कैसे आप गणेश चतुर्थी पर अपने सारे कष्टों से छुटकारा पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें-हाथ से नहीं गिरनी चाहिए पूजा की ये चीजें, जीवन में आती हैं मुश्किलें
बता दें कि इस साल गणेश चतुर्थी 31 अगस्त से शुरू हो रहा है। ये त्योहार पूरे दस दिन तक मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी पर श्री गणेश को उनकी प्रिय चीजें अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है। भगवान श्री गणेश को मोदक, लड्डू, लाल फूल, अमरूद, लाल सिंदूर, केले आदि काफी पसंद हैं।
श्री गणेश होंगे प्रसन्न
गणेश चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश पर लाल सिंदूर जरूर चढ़ाएं। पौराणिक कथाओं के अनुसार, बालावस्था में श्री गणेश ने सिंदूर नामक असुर का वध किया था और फिर उसके रक्त को अपने पूरे शरीर पर लगा दिया था। बस यही कारण है कि उन्हें लाल फूल और लाल सिंदूर काफी पसंद है।
ऐसे चढ़ाएं सिंदूर
गणेश चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश को घर लाकर सबसे पहले उन्हें स्नान करवाएं। इसके बाद उत्तर या ईशान कोण की ओर मुंह करके बैठ कर उन्हें लाल सिंदूर अर्पित करें। साथ ही साथ गणेश मंत्र का जाप भी करते रहें।
ये भी पढ़ें-ऐसे पड़ता है स्वास्तिक का हमारे जीवन पर प्रभाव, जानें महत्व
काम में नहीं आएगी कोई बाधा
कहा जाता है कि लाल सिंदूर अर्पित करने से किसी भी अच्छे काम में कोई बाधा नहीं आती है। नौकरी व व्यापार से जुड़ी समस्याएं भी दूर होती हैं। मान्यता है कि अगर कोई अविवाहित व्यक्ति सिंदूर चढ़ाता है तो उसे मनचाहा जीवनसाथी मिलता है। इसके अलावा विवाहित महिलाएं संतान की प्राप्ति के लिए भी भगवान श्री गणेश को सिंदूर चढ़ाती हैं।
बन रहे हैं 2 शुभ योग
साल 2022 में गणेश चतुर्थी की शुरुआत 31 अगस्त, बुधवार से हो रही है। चूंकि बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है, ऐसे में यह बेहद शुभ माना जा रहा है। वहीं 31 अगस्त सुबह 06 बजकर 06 मिनट से 01 सितंबर को 12 बजकर 12 मिनट तक रवि योग है। माना जाता है कि रवि योग में गणेश जी की पूजा करने से मनचाहे फल की प्राप्ति होती है।