- Advertisement -
शिमला। हिमाचल हायर एजुकेशन विभाग (Department Of Higher Education) के निर्णय के बाद हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने लेक्चरर (स्कूल न्यू) अंग्रेजी (Lecturer School New English) क्लास थ्री अराजपत्रित के पदों के लिए दस्तावेज मूल्यांकन (Evaluation of Documents) का शेड्यूल जारी कर दिया है। हायर एजुकेशन विभाग ने 17 नवंबर से 3 दिसंबर 22 नवंबर, 29 नवंबर व 30 नवंबर को छोड़कर तक दस्तोवज मूल्यांकन का शेड्यूल तय किया है। दस्तावेजों का मूल्यांकन आयोग के कार्यालय में साढ़े नौ बजे के बाद होगा।
मूल्यांकन के लिए निर्देश शीट व संबंधित उम्मीदवारों के कॉल लेटर (Call Letters) जल्द ही उनकी यूजर आईडी (User ID) पर अपलोड कर दिए जाएंगे। डाक द्वारा कोई कॉल लेटर नहीं भेजा रहा है। अगर किसी अभ्यर्थी को इस बारे जानकारी लेनी हो तो वह किसी भी कार्य दिवस पर सुबह से शाम बजे के बीच फोन नंबर 0177-2624313, 2629739 पर संपर्क कर सकता है। वहीं, एसएमएस (SMS) व ईमेल के माध्यम से भी अभ्यर्थियों को सूचित कियाजा रहा है। इसके अलावा आयोग ने लेक्चरर स्कूल न्यू अंग्रेजी की रिवाइजड फाइनल रिजेक्शन लिस्ट (Revised Final Rejection List) भी जारी की है। इसमें 102 उम्मीदवारों के नाम हैं। लिस्ट आयोग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। लेक्चरर स्कूल न्यू अंग्रेजी की लिक्षित परीक्षा कोरोना (Corona) संकट से पहले 16 फरवरी 2020 को आयोजित की गई थी। यह पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने दस्तावेज मूल्यांकन का शेड्यूल जारी करने की पुष्टि की है।
- Advertisement -