-
Advertisement

हिमाचलः सुंदरनगर में अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, चालक की गई जान
Last Updated on April 17, 2022 by Vishal Rana
पहाड़ी राज्य हिमाचल में हर दिन हो रहे हादसे लोगों की जान पर भारी पड़ रहे हैं। मंडी जिला के सुंदर नगर में हुए एक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा सुंदरनगर के तहत बीएसएल पुलिस थाना की ग्राम पंचायत घडोई के भाखा गांव में हुआ। यहां पर एक पिकअप जीप पलट गई। इस हादसे में पिकअप के चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दनेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:हिमाचल में एक और दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरने से दो युवकों की मौत
निहरी पुलिस चौकी की टीम को देर शाम सूचना मिली की घडोई पंचायत के भाखा गांव में पिकअप (HP 31 B-3466) अनियंत्रित होकर सड़क मार्ग पर पलट गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे सिविल अस्पताल सुंदरनगर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…