-
Advertisement
Shimla IGMC में हर रोज 3,600 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन हो रही पैदा
शिमला। देश भर में कई राज्यों में जहां ऑक्सीजन (Oxygen) के लिए हाहाकार मचा हुआ है, वहीं हिमाचल प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, बल्कि हिमाचल प्रदेश ने दिल्ली (Delhi) को भी ऑक्सीजन देने की बात कही है। शिमला (Shimla) के आईजीएमसी अस्पताल (IGMC Hosptial) में हर रोज 3,600 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन पैदा हो रही है, जिससे आईजीएमसी के साथ-साथ शिमला के केएनएच अस्पताल की मांग को भी पूरा किया जा रहा है। वहीं, 20 हजार लीटर की क्षमता का लिक्विड ऑक्सीजन टैंक (Liquid Oxygen Tank) लगाने के लिए भी सरकार को लिखा गया है।
यह भी पढ़ें: Himachal के इस जिला ने प्रदेश सरकार से मांगे 100 ऑक्सीजन सिलेंडर
शिमला आईजीएमसी के ऑक्सीजन प्लांट के केमिकल एनालिस्ट ऑफिसर हरीश शर्मा ने बताया कि प्लांट से आईजीएमसी के कोरोना पॉजिटिव मरीजों के अलावा अन्य मरीजों और ऑपरेशन थिएटर (Operation Theater) के अलावा शिमला के अन्य अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। आईजीएमसी में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, बल्कि सरप्लस ऑक्सीजन उपलब्ध है। प्लांट से हर रोज 600 डी टाइप के बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर भरे जाते हैं और अगर भविष्य में कोरोना बढ़ता है और ऑक्सीजन की मांग बढ़ती है तो उसके लिए 20 हजार लीटर की क्षमता का लिक्विड ऑक्सीजन टैंक लगाने के लिए भी सरकार को लिखा गया है।