-
Advertisement
हिमाचल के पॉलीटेक्नीक कॉलेजों में इन दिन से शुरू होंगी परीक्षाएं
हिमाचल प्रदेश में पॉलीटेक्नीक कॉलेजों ( Polytechnic Colleges in Himachal Pradesh) में परीक्षाओं की डेट फाइनल हो गई है। इन कॉलेजों में दूसरे और चौथे सेमेस्टर के छात्रों की ऑनलाइन परीक्षाएं 17 अगस्त 2021 से शुरू होंगी। इन परीक्षाओं में पांच हजार छात्र परीक्षा में अपीयर होंगे। वहीं अंतिम वर्ष/सेमेस्टर और रि-अपीयर के छात्रों की परीक्षा ऑफलाइन मोड में ली जाएंगी जोकि 20 जुलाई ( 20 July)से शुरू होंगी।
यह भी पढ़ें: 12वीं में फेल हुए छात्रों को मिलेगा एक और मौका, परिणाम से असंतुष्ट भी दे पाएंगे परीक्षा
तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में कॉलेजों को सभी तरह के इंतजाम करने के संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। तकनीकी शिक्षा मंत्री राम लाल मार्कंडेय ने कहा कि यदि छात्र ऑनलाइन परीक्षा से संतुष्ट नहीं है तो वे ऑफलाइन परीक्षा दे सकते हैं। इसके लिए लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। छात्रों को परिणाम घोषित होने के 14 दिन के भीतर संस्थान के माध्यम से तकनीकी शिक्षा बोर्ड को जानकारी देनी होगी।
यह भी पढ़ें: HPPSC: राजनीति शास्त्र विषय के स्कूल प्रवक्ता न्यू की भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित
जाहिर है तकनीकी शिक्षा निदेशक सुंदरनगर की अध्यक्षता में पॉलीटेक्नीक कॉलेजों की सेमेस्टर परीक्षा के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई, हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव और पॉलिटेक्नीक कॉलेजों के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। इस बैठक में परीक्षा की डेट फाइनल की गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…